पुराने प्रावधानों के साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन का पोर्टल चालू कर दिया गया है सामग्री का भूगतान भी जल्द होगा

पुराने प्रावधानों के साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन का पोर्टल चालू कर दिया गया है   सामग्री का भूगतान भी जल्द होगा
Spread the love

पुराने प्रावधानों के साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन का पोर्टल चालू कर दिया गया है

सामग्री का भूगतान भी जल्द होगा

आवाज राजस्थान की
—-
जयपुर / ग्राम पंचायतों में भुगतान को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर आज राजस्थान सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने जयपुर में पंचायत राज सचिव से मुलाकात की इसके बादपुराने प्रावधानों के साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन का पोर्टल चालू कर दिया गया है
प्रदेश प्रवक्ता लालाराम अणदा के साथ सरपंच संघ से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अपर्णा अरोड़ा से वार्ता हुई ग्राम पंचायतों पर नए वेंडर रजिस्ट्रेशन को लेकर नए प्रावधान जोड़ दिए गए थे जिससे एक जटिल प्रक्रिया वेंडरों से संबंधित मेरे संज्ञान में लाई गई गत सप्ताह उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करके समस्या अवगत करा दी गई थी 7 दिन बाद भी पोर्टल चालू नहीं होने की शिकायत आज अधिकारियों से की एवं शासन सचिव पंचायती राज नवीन जैन जी से मुलाकात कर पोर्टल को पुनः चालू करवाने का आग्रह किया जिसका समाधान हो गया है एवं पुराने प्रावधानों के साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन का पोर्टल चालू कर दिया गया है सीमित निविदा को लेकर अधिकारियों को सुझाव प्रेषित किए शासन सचिव के के पाठक ने टेंडरों से संबंधित समस्या के समाधान हेतु अगले सप्ताह फाइनेंस डिपार्टमेंट के साथ बैठक कर आदेश जारी करवाने का आश्वासन दिया मांग संख्या 3 के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति में सचिव के साथ सरपंच के भी साइन करवाने का प्रावधान अगले सप्ताह मैं करवाने का पूर्ण भरोसा दिया नरेगा कमिश्नर से मिलकर नरेगा सामग्री का बकाया 3000 करोड़ रु जल्दी केंद्र से आग्रह करके ग्राम पंचायतों को दिलवाने हेतु वार्ता की कमिश्नर ने केंद्र सरकार से मिले आई आश्वासन के अनुसार 15 जून तक सामग्री मद का पैसा केंद्र सरकार से आने की बात कही है नरेगा हाजिरी में एम एम एस सिस्टम पर मजदूरों की अटेंडेंस नहीं होने की शिकायतें दिन भर आती रही जिसको लेकर वार्ता की एवं समाधान हेतु जिला कलेक्टर को जारी किए गए आदेश की प्रति प्राप्त कर संबंधित जिलों में व्हाट्सएप द्वारा भेज दी गई है।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *