मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक हुई आयोजित* *श्री योजना के माध्यम से मगरा क्षेत्र को होगा समग्र विकास* *मसूदा व जवाजा के लिए 04 करोड के प्रस्ताव*

मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक हुई आयोजित*  *श्री योजना के माध्यम से मगरा क्षेत्र को होगा समग्र विकास* *मसूदा व जवाजा के लिए 04 करोड के प्रस्ताव*
Spread the love

*मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक हुई आयोजित*

*श्री योजना के माध्यम से मगरा क्षेत्र को होगा समग्र विकास*
*मसूदा व जवाजा के लिए 04 करोड के प्रस्ताव*

आवाज राजस्थान की
—————————-
अजमेर। मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में मगरा क्षेत्र कि वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान अजमेर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार मगरा क्षेत्र में सम्मिलित सभी गाँवों में इन्फास्ट्रक्चर गैप्स का चिन्हीकरण करते हुए भविष्य में आधारभूत सुविधाऐं विकसित करने के उद्देश्य से करवाये जाने वाले आवश्यक कार्यों को सम्मिलित करते हुए समग्र कार्य विकास कार्य योजना, श्री योजना को ध्यान में रख कर की जाये।
उन्होंने मगरा ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक आधारभूत सुविधाओं के अन्य आवश्यक कार्य , श्री योजना की 5 फलीभूत आवश्यकताओं की पूर्ति उपरान्त राज्य स्तर से सक्षम स्वीकृति लेते हुए कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मसूदा एवं जवाजा पंचायत समिति के लिए 2-2 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, मसूदा प्रधान मीनू कँवर राठौड़, जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत, जिला परिषद् सीईओ मुरारीलाल वर्मा सहित मसूदा एवं जवाजा विकास अधिकारी के साथ मगरा क्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे।

*श्री योजना में यह कार्य होंगे सम्मिलित:-*
. राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार मगरा क्षेत्र के समग्र विकास एवं परिसम्पत्तियां सृजन एवं ग्रामीण जन समुदाय को सुविधाऐं उपलब्ध कराने हेतु कार्य करवाये जायेंगे। जिसके तहत SHREE योजना बनाई गई है।
*श्री योजना के तहत के-*

S. Sanitation-
प्रत्येक गांव साफ-सुथरा होगाए खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ), गन्दे पानी की व्यवस्थित निकासी एवं निस्तारण, नाली निर्माण और उनकी सफाई की व्यवस्था और ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं प्रबन्धन, संस्थागत एवं सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था।

H. Health-
प्रत्येक गांव में वर्ष पर्यन्त स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता प्रत्येक राजकीय/सामुदायिक परिसर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पलोराइंड युक्त पानी, खारा पानी वाले क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेन्ट/ आर.ओ. प्लान्ट।

R. Rural Connectivity-

प्रत्येक गांव में सुगम यातायात हेतु आन्तरिक सड़कें मय नाली। राजकीय कार्यालय शिक्षा एवं चिकित्सा केन्द्रों तथा धार्मिक स्थलों हेतु सुगम पहुँच मार्ग। प्रत्येक गांव को मुख्य सड़कों से जोडऩा।

E. Education & Madical Facility-

प्रत्येक गांव में छात्र संख्या के अनुपात में शाला भवनों एवं कमरों का निर्माण। प्रयोगशालाओं की समुचित व्यवस्था, उपकरण एवं कैमीकल्स की व्यवस्था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य इकाईयों के भवनों का निर्माण। शिक्षा एवं चिकित्सा केन्द्रों में शौचालय, पेयजल उवं आवागमन की सुविधा। छात्रों के शारीरिक एवं कौशल विकास हेतु खेल मैदान, पुस्तकालय एवं खेलकूद की समुचित व्यवस्था। शिक्षा एवं चिकित्सा इकाईयों में विद्युत, पंखे, फर्नीचर, बैड की व्यवस्था। चिकित्सा उपकरण एवं दवाईयों की व्यवस्था।

E. Energy-

प्रत्येक घर में रोशनी की व्यवस्था। राजकीय भवनों, शिक्षा एवं चिकित्सा केन्द्रों में रोशनी की व्यवस्था। गांवों के आम रास्तों, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों, ग्राम चौपालों पर रोशनी की व्यवस्था।

*मगरा क्षेत्रीय विकास योजना 5 जिलों की 14 पंचायत समितियों में-*

राज्य की दक्षिण-मध्यीय जन जाति उप योजना क्षेत्र के अलावा वह क्षेत्र जो छोटी-छोटी पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा है। जहां अन्य पिछड़ी जाति रावत, महेरात एवं अल्पसंख्यक लोग निवास करते है। वह मगरा क्षेत्र कहलाता है। राज्य के मगरा क्षेत्र का चिन्हितीकरण करने के बाद प्रदेश पाँच जिले अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ, राजसमंद एवं पाली जिले की कुल 14 पंचायत समितियाँ सम्मिलित की गई है। इन क्षेत्रों में विकास करने के लिए मगरा क्षेत्रीय विकास योजना के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक आधारभूत ढांचागत विकास, सामुदायिक एवं अन्य आधारभूत भौतिक परिसम्पत्ति सृजन करने के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए कार्य किये जाते है। इस बाद राज्य सरकार ने बजट घोषणा में श्री योजना के माध्यम से क्षेत्र के विकास की रूप रेखा बनाई है।

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *