09विभाग 11 योजनाओं के माध्यम से समृद्ध किसान खुशहाल राजस्थान की परिकल्पना* *कृषि बजट 2022 -2023 जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का हो रहा है आयोजन*

09विभाग 11 योजनाओं के माध्यम से समृद्ध किसान खुशहाल राजस्थान की परिकल्पना*   *कृषि बजट 2022 -2023 जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का हो रहा है आयोजन*
Spread the love

*09विभाग 11 योजनाओं के माध्यम से समृद्ध किसान खुशहाल राजस्थान की परिकल्पना*

*कृषि बजट 2022 -2023 जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का हो रहा है आयोजन*

आवाज राजस्थान की
—————————
अजमेर // समृद्ध किसान खुशहाल राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस बार अलग से कृषि बजट पारित किया गया बजट में किसान कल्याण को लेकर
9 विभाग 11 परियोजनाओं के माध्यम से कार्य करते हुए किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं
कृषि बजट 2022 23 की जानकारी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को देने के लिए आज अजमेर की रीट कार्यालय में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है
कृषि विभाग जानकारी किसानों तक पहुंचे तथा किसान योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें इस के लिए सभी स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं
प्रदेश के प्रथम क़ृषि बजट में 11 विभागों को सम्मिलित करते हुए 5000 करोड़ की योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है कृषि बजट की क्रियान्वित को लेकर कृषि विभाग, उद्यान विभाग ,कृषि विपणन विभाग ,ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ,जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, सहकारिता विभाग ,पशुपालन विभाग ,जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग कार्य कर रहे हैं
आमुखीकरण कार्यक्रम में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अतिथि में शिरकत की वहीं अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने अध्यक्ष के रूप भाग लिया
इस दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने ट्टडी दल से फसलों के बचाव , जैविक खेती, तथा किसान कोल सेन्टर सहीत विभिन्न योजनाओं की जानकारि ली

आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान प्रदेश प्रभारी मधुसूदन शर्मा ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृषि बजट में कृषक कल्याण कोष की राशि 2000 करोड़ से बढ़ाकर ₹5000 की गयी है मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना अंतर्गत क्षेत्र की योजनाओं को अधिक प्रभावी रूप से काम करने के लिए गए हैं
राजस्थान सुक्ष्म सिंचाई मिशन 3 वर्ष, के लिए 2700 करोड , राजस्थान जैविक खेती मिशन 03 वर्ष हेतु 600 करोड़, राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन 117करोड, राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन 2 वर्ष ,100करोड ,
राजस्थान संरक्षित खेती मिशन 02 वर्ष 400 करोड़
राजस्थान उधानिकी विकास मिशन 02 वर्ष 100 करोड़ रुपए,
राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन 02 वर्ष 100 करोड़
राजस्थन भूमि उर्वरक मिशन 02 वर्ष 25 करोड़
राजस्थान कृषि श्रमिक सम्बल मिशन 02 वर्ष 100 करोड़
राजस्थान कृषि तकनीकी मिशन 02 वर्ष 400करोड
राजस्थान खाघ्य प्रसंस्करण मशिन 358 करोड़ रुपए से किसानो को लाभान्वित किया जायेगा
आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान फसलों कै भन्डार
,सोलर लगाने, फार्म पोन्ड ,सहीत विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को विस्तार से दी गई
कार्यक्रम में अजमेर जिला परिषद के सीईओ मुरारी लाल वर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक जितेंद्र सिंह शक्तावत सहीत अधिकारी मौजूद रहे
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *