अजमेर जिला परिषद सीईओ कौन होगा ??* *वर्तमान सीईओ मुरारी लाल वर्मा हो जाएंगे कल सेवानिवृत्त* आवाज राजस्थान की

अजमेर जिला परिषद सीईओ कौन होगा ??*  *वर्तमान सीईओ मुरारी लाल वर्मा हो जाएंगे कल सेवानिवृत्त*  आवाज राजस्थान की
Spread the love

*अजमेर जिला परिषद सीईओ कौन होगा ??*

*वर्तमान सीईओ मुरारी लाल वर्मा हो जाएंगे कल सेवानिवृत्त*

आवाज राजस्थान की
—————————

अजमेर// जिला परिषद में सीईओ का पद पिछले 6 माह से अधिक समय से रिक्त चल रहा है ऐसे में अजमेर संभाग स्तरीय जिला परिषद में सीईओ के पद पर कौन आएगा इसे लेकर राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं तेज हो गई । कारण यह है कि वर्तमान सीईओ मुरारी लाल वर्मा कल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ऐसे में जिला परिषद सीईओ को लेकर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं
आपको बता दें कि अजमेर जिला परिषद में सीईओ का पद 3 जनवरी 2022 से रिक्त चल रहा है
तत्कालीन सीईओ डॉ गौरव सैनी ( IAS ) का तबादला अजमेर से अलवर जिला परिषद में सीईओ के पद पर होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा है ऐसे में
तभी से जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा सीईओ पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं।
मुरारी लाल वर्मा कल सेवानिवृत्त जायेंगे
ऐसे में अजमेर जिला परिषद में सीईओ पद को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के साथ साथ जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन जिला परिषद सीईओ के हाथ में होता हैं।
सांसद कोष ,विधायक कोष, के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ मॉनिटरिंग की ज़िम्मेदारी सीईओ की होती है
ऐसे में हर राजनेता चाहता है कि सीईओ उसके पक्ष का आए
अब देखना होगा की किस नेता की चव्वनी चलती है

*इनकी चल रही है चर्चाएं*
——————————
अजमेर जिला परिषद में सीईओ के पद को लेकर विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म है चर्चा है कि वरिष्ठ (RAS) अधिकारी किशोर कुमार , अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेंद्र सिंह राठौड़, *अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन कैलाश चंद शर्मा* , जिला रसद अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर ,में से किसी एक को जिला परिषद में सीईओ लगाया जा सकता है
वहीं यह भी चर्चा है की सरकार सीईओ पद पर किसी आईएएस अधिकारी को नियूक्त कर सकती है अगर ऐसा नहीं होता है तो नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर को भी जिला परिषद में सीईओ पद का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है
सीईओ कौन बनेगा यहां तो कोटडी चारभुजा नाथ ही जाने ☺️
खैर सरकार किसे सीईओ बनाती है यह कल पता चल जायेगा।
फिलहाल कल कार्यवाहक सीईओ मुरारी लाल वर्मा के सेवानिवृत्त के पश्चात जिला परिषद मैं सीईओ वह एसीईओ दोनों के पद रिक्त हो जायेगे
—–
ACEO पद को लेकर भी जिले के अनेक RAS अधिकारी राजनेताओं से सम्पर्क कर रहे हैं
वहीं अनेक RRDS भी एसीईओ पद हेतु प्रयास करने में लगे हैं

माना जा रहा कांग्रेस नेता रधु शर्मा तथा धर्मेन्द्र राठौड़ दोनों अपने अपने पंसद के एक एक अधिकारी लगावा सकते हैं ऐसा होता है तो सीईओ पद पर डा रधु शर्मा के पंसद के अधिकारी को लगाया जा सकता है वहीं एसीईओ पद पर RTDC चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ के पंसद के अधिकारी को नियूक्त किया जा सकता है

*अजमेर के अधिकारी नहीं लगना चाहते हैं सीईओ
*
जिला परिषद में सीईओ व एसीईओ के पद पर अजमेर के अधिकारी नहीं लगना चाहते उन्हें आशंका है की अगले वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव है ऐसे में
जिले के निवासी होने के कारण उन का तबादला होना निश्चित है ऐसे मैं अजमेर के अधिकारी अभी सीईओ नहीं लगना चाहते

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *