सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देशन में आयोजित बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकरणो का किया अनुमोदन

Spread the love

सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देशन में आयोजित बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकरणो का किया अनुमोदन |

आवाज राजस्थान की

————-

अजमेर। सुशील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में दिनांक 02.08.2022 को प्रातः 11ः00 बजे से स्थायी समितियो क्रमशः प्रशासन एवं स्थापना, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम, ग्रामीण विकास, वित्त एवं कराधान, शिक्षा, ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय की बैठक का आयोजन किया गया। प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की अध्यक्षा सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा बैठक में विभिन्न स्थानान्तरण आदेशों का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रकरण संख्या 1 में स्थानान्तरण आदेष क्रमांक 4743 दिनांक 28.06.2022, 4754 दिनांक 29.06.2022 एवं 5241 दिनांक 28.07.2022 के तहत ग्राम विकास अधिकारी योगेश पाण्डे को श्रीनगर से अजमेर ग्रामीण, भवानी सिंह हनुतिया को अजमेर ग्रामीण से श्रीनगर, बजरंग सिंह को अंराई से केकड़ी, राजेन्द्र शर्मा को सरवाड़ से श्रीनगर, मकबूल काठात को मसूदा से जवाजा एवं कनिष्ठ सहायक श्रीमती सुलोचना को जिला परिषद, अजमेर से अजमेर ग्रामीण, भागचन्द को किशनगढ़ से भिनाय का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। प्रकरण संख्या 2 में विकास अधिकारी मसूदा के पत्रांक 5291 दिनांक 02.08.2022 से ग्राम विकास अधिकारियो एवं कनिष्ठ सहायको के स्थानान्तरण की सूची अनुमोदन हेतु प्रेषित की गई थी जिसका अनुमोदन समिति ने सर्वसम्मति से किया। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे। वित्त एवं कराधान स्थाई समिति के अध्यक्ष श्रीलाल तंवर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न वित्तीय प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रकरण संख्या 01 में जिला परिषद अजमेर के अनउपयोगी/कन्डम राजकीय वाहन संख्या आर.जे.01 सी.बी.2250 एम्बेसेडर के स्थान पर नई बोलेरो निओ टॉप मॉडल/ईनोवा क्रिस्टा/ एक्सयूवी वाहन (1 वाहन) कार्यालय निजी आय से क्रय करने की स्वीकृति का प्रस्ताव पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान जयपुर को भिजवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ उपस्थित रहें। ग्रामीण विकास समिति की अध्यक्षा सुशील कवंर पलाड़ा, सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी सहायक अभियंता, अभियांत्रिकी उपस्थित रहें। ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय समिति की अध्यक्षा श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी सहित समस्त सदस्यगण एवं प्रभारी अधिकारी, एसबीएम, जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहे। बैठक मंे जिला प्रमुख द्वारा प्रभारी अधिकारी एसबीएम को विभाग से आवंटित शौचालय को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता, सी.डी. जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहें। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा अधिषाषी अभियंता, सी.डी. जिला परिषद अजमेर को पूर्व में जारी कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देष प्रदान किये। शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्षा सुमन कवंर सहित समस्त सदस्यगण एवं जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को विद्यालयांे में शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।

विजय कुमार पाराशर

आवाज राजस्थान की

9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *