राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 पंचायत समिति अरांई स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित। आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरांई है के खेल प्रांगण में पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सीता देवी शैतान पूनिया के मुख्य आतिथ्य में , उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह

Spread the love

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 पंचायत समिति अरांई स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

आयोजित। आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरांई है के खेल प्रांगण में पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सीता देवी शैतान पूनिया के मुख्य आतिथ्य में , उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी महोदय पुरुषोत्तम लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत अरांई रामस्वरूप नायक , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद जी अजमेरा, सरपंच ग्राम पंचायत कटसूरा प्रधानाचार्य बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दिलीप जी, प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बजरंग लाल जी, कार्यक्रम समन्वयक व संयोजक कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमेश चंद शर्मा सह संयोजक दिलीप चौहान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक नवीन शेखावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ‌ इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की बालिकाओं ने राजस्थानी और पंजाबी गानों की पैरोडी पर सामूहिक नृत्य की सुंदर और भावभीनी प्रस्तुतियां दी। बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की होनहार बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देख कर कार्यक्रम में समां बांध दी। सरस्वती बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। महिला और पुरुष वर्ग की कबड्डी , खो खो , टेनिस बॉल क्रिकेट , बॉलीवॉल, शूटिंग बॉल, हॉकी खेलों की विजेता टीमों को पंचायत समिति अरांई के शारीरिक शिक्षक संघ द्वारा गोल्ड मेडल एवं पंचायत समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति अरांई से लगाए गए सभी शारीरिक शिक्षक बंधुओं ने प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य किए। भयंकर धूप और गर्मी में विषम परिस्थितियों का सामना कर शारीरिक शिक्षकों ने इन खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाया। साथ ही कार्यालय कार्य करने वाले सभी कर्मचारी संतोष कुमार शर्मा दिनेश सैनी प्रह्लाद शर्मा बजरंग लाल गुर्जर प्रह्लाद शर्मा बजरंग लाल गुर्जर घीसालाल रेगर हेमंतसिंह विश्राम चौधरी पर्दे के पीछे रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।स्काउट मास्टर दीपक चोपड़ा के नेतृत्व मेंस्काउट के छात्रों ने सेवा कार्य किया।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उपखंड अधिकारी महोदय कुलदीप सिंह शेखावत ने कहा कि खिलाड़ियों को कभी अपने मन में हार और जीत का भाव नहीं लाना चाहिए । बल्कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ‌ । पूर्ण मनोयोग से खेल खेलने से सफलता अवश्य मिलती है। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया । विजेता टीम अब जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी ।
विविध प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नानुसार है ।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *