ग्राम पंचायत ढ़सूक की निविदा प्रक्रिया में अनियमितता अपनाने का आरोप, जिला प्रमुख को दी शिकायत*

Spread the love

*ग्राम पंचायत ढ़सूक की निविदा प्रक्रिया में अनियमितता अपनाने का आरोप, जिला प्रमुख को दी शिकायत* अजमेर। पंचायत समिति अरांई अधीनस्थ ग्राम पंचायत ढ़सूक में निर्माण कार्य सामग्री आपूर्ति हेतु विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति अरांई द्वारा जारी की गई निविदाओ में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा जिला प्रमुख को शिकायत दी गई है। जिला प्रमुख ने मुख्यकारी अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं । जिला प्रमुख की मंगलवार को हुई साप्ताहिक जनसुनवाई में प्रार्थी शिवराज जाट निवासी अरांई ने बताया कि उसने अपनी फर्म मैसर्स गुरू एन्टरप्राइजेज से निविदा फार्म मांगे गए दस्तावेजों सहित जमा करवाया था। निविदा सूचना में तकनीकी बिड खोलने की दिनांक 29.06.2022 तय की गई थी। मगर उस दिन पंचायत समिति द्वारा निविदाएं नहीं खोली गई। पंचायत समिति के विकास अधिकारी, लेखा अधिकारी ने अन्य कारणों से निविदाएं अन्य दिन खोलने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि आपको निविदाएं खोलने से पूर्व सूचित कर दिया जाएगा। प्रार्थी 29 जून से ही पंचायत समिति में निविदा खोलने की तिथि के लिए सम्पर्क करता रहा है। लेकिन अधिकारियों द्वारा बार-बार यही बात दोहराई गई कि निविदा खोलने पर आपको बुलवा लिया जाएगा। 19 सितम्बर 2022 को प्रार्थी लेखाधिकारी प्रमोद कुमार से मिला तो उन्होंने बताया कि निविदा शुक्रवार 17:09.2022 को ही खोली जा चुकी है। आरोप लगाया गया है कि निविदाएं खोलने से पूर्व विकास अधिकारी द्वारा प्रार्थी को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। निविदा कमेटी में सरपंच के स्थान पर सरपंच पुत्र की भागीदारी रही है। मेरी फर्म के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कारण भी नहीं बताया जा रहा है। जबकि निविदा खोलते समय पारदर्शिता बरती जानी चाहिए थी। निविदा फार्म तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज आवेदन करने वालों के सामने खोले जाते तो पारदर्शिता बनी रहती। लेकिन पंचायत समिति के अधिकारियों ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने की नीयत से गुपचुप में निविदाएं खोल ली। इससे मामले में भ्रष्टाचार की आशंका प्रतीत हो रही है। शिवराज जाट ने ग्राम पंचायत ढसूक की निविदा को निरस्त कराते हुए मामले की जांच कर दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *