जिले के ग्राम विकास अधिकारीयो मे रोष विरोध स्वरूप , एक एक कर जिला परिषद एव पंचायत समितियों के गृप से निकल रहे है बाहर
- जिले के ग्राम विकास अधिकारीयो मे रोष विरोध स्वरूप , एक एक कर जिला परिषद एव पंचायत समितियों के गृप से निकल रहे है बाहर
⁸
लगातार हो रही ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही से ग्राम विकास अधिकारियों में फैला रोष अजमेर जिला परिषद ग्रुप सहित पंचायत समितियों में बनाए गए ग्रुप से ग्राम विकास अधिकारी होने लगे लेफ्ट ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि उनकी मेहनत से अजमेर जिला मनरेगा में प्रदेश में तीसरे स्थान पर है वहीं बहूत सी योजनाओं में जिले का है अच्छा प्रदर्शन
इसके बावजूद लगातार जांच के नाम पर ग्राम विकास अधिकारियों को किया जा रहा है परेशान
दो इंक्रीमेंट रोकने सहित अन्य नोटिस दिये जाने से अब ग्राम विकास अधिकारियों में पनप रहा है असंतोष विरोध स्वरूप आज जिले भर के ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति एवं जिला परिषद के ग्रुप से अपने आप को बाहर निकाल लिया वहीं दूसरी और अधिकारियों का कहना है कि कार्य में लापरवाही को लेकर बार-बार ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस दिए गए इसके बावजूद भी जिले के बहुत से ग्राम विकास अधिकारियों ने अभी तक न तो नोटिस का जवाब दिया है ना ही कार्य में कोई प्रगति की है ऐसे में विभागीय कार्रवाई की गई है
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112113839