पंचायतीराज चुनाव* *चुनावी कार्मिकों को दूसरे दिन भी माना जाएगा ड्यूटी पर*
*पंचायतीराज चुनाव*
*चुनावी कार्मिकों को दूसरे दिन भी माना जाएगा ड्यूटी पर*
आवाज राजस्थान की
अजमेर, 26 नवम्बर। निर्वाचन कार्य में तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों को चुनाव कार्य समाप्ति के पश्चात् दूसरे दिन भी ड्यूटी पर माना जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव-2020 के लिए मतदान अधिकारियों एवं चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त कार्मिकों को मतदान दिवस के बाद सामग्री संग्रहण के लिए वापसी देर रात्रि तक होने से दूसरे दिन चुनाव ड्यूटी पर माना जाएगा। उन्हें उस दिन अपने संबंधित विभाग में उपस्थिति दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही इस दिवस का इन्हें कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519