बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक के नौवें स्थापना दिवस* *बैंकिग के साथ सामाजिक सरोकार की भूमिका भी अदा की- आर सी गग्गङ*
*बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक के नौवें स्थापना दिवस*
*बैंकिग के साथ सामाजिक सरोकार की भूमिका भी अदा की- आर सी गग्गङ*
![]()
बङौदा राजस्थान क्षेञीय ग्रामीण बैक के नौवें स्थापना दिवस
के उपलक्ष में आज बैंक के वैशाली नगर स्थित प्रधान कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बैंक अध्यक्ष आर सी गग्गङ ने बताया की बैंक के व्यवसायिक उपलब्धियों के साथ ग्राहक सेवा व व्यवसाय विस्तार को लेकर किए जा रहे ने नवाचारों के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया की बैंक राजस्थान राज्य के 21 जिलों में 858 शाखाओं व एक विस्तार पटल तथा 4311 बैंक मित्रों के साथ 56आन साइट एटीएम के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है
बैंक का व्यवसाय मार्च 2020 में 30821 करोड था जो बढ़कर दिनांक 31 दिसंबर 2020 को 34323 करोड रुपए हो गया है मार्च20 20 मे बैंक का शुद्ध लाभ 138,43 करोङ रहा था चालू वित्त वर्ष में सितंबर 2020 का लाभ लगभग 93,83 करोङ रहा
कोविङ महामारी की दुष्कर अवधि में बैंक द्वारा किए गए समाजिक सरोकार को लेकर बताया कि बैंक द्वारा इस अवधि में शाखाओं एवं बैंक मित्रों के द्वारा निबद्ध रूप से बैंकिंग सेवाएं दी गई और अधिक से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित किया गया है
बैंक द्वारा ग्राहकों को राहत देते हुए इस अवधि में न्यूनतम बैलेंस चार्ज वसूल नहीं किए गए ग्राहकों को काॅन्टैक्ट लैस बैंकिग हेतु डिजिटल माध्यम से लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा तीन मोबाइल वैन एटीएम के माध्यम से क्षेत्र में आमजन को कर्फ्यू ग्रस्त क्षैञो मे आम जन को समस्त सावधानी व सुरक्षा मानकों की पालना के साथ बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की गई बैंक द्वारा इस अवधि के दौरान विभिन्न डीबीटी ( पीएम जीकेवाई किसान सम्मान निधि योजना आदि) का भुगतान समयबद्ध रूप से किया गया
इस महामारी के दौरान व्यापारी उद्योग धंधों को वित्तीय आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु BRKGB – GECL तथा BRKGB -CECL योजना मे लोन वितरित किया गया , इसके अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड धारकों तथा महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई
गग्गङ ने बताया कि बैंक ने विभिन्न MSME ओर खुदरा ग्रहको के लिए ब्याज दर को कम किया है और भारत सरकार व RBI के निर्देशानुसार स्थगन अवधि को बढ़ाया गया
गग्गङ ने कहा की बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर बैक द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है बैंक की विभिन्न शाखाओं में ग्राहकों व आमजन को मास्क वितरित किए जाएंगे एवं आगामी दिनों में मेगा लोन वितरण दिवस, विशेष वसूली दिवस, सामाजिक सुरक्षा दिवस, इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे बैंक द्वारा कृषकों एवं व्यापारियों को विभिन्न योजनाओं में तथा आवास वाहन व्यक्तिगत ऋण
एचएसजी मुद्रा योजना तथा एसएमआई लोन आकर्षक ब्याज दरों पर स्वीकृत किए जा रहे हैं बैंक भारत सरकार की वित्तीय समावेश योजनांतर्गत अहम भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है एवं ग्राहकों को विभिन्न डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से जैसे मोबाइल में बैंकिंग एप्लीकेशन M- CONNECT, UPI 2, 0 , BHIM , USSD ई कॉमर्स पोर्टल पर लेन-देन की सुविधा एस एम एस द्वारा ग्रीन पिन प्राप्त करना इस के अलावा ग्राहक टोल फ्री नंबर 888009 4411 पर मिस कॉल द्वारा जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दे रहे हैं ग्रहको को उनके खाते का स्ट्रेटमेन्ट मासिक आधार पर उन की ई मेल पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं गग्गङ ने बताया कि उत्कृष्ट सेवाएं एवं कार्यों हेतु लगातार भारतीय बैंक संघ द्वारा टेक्नोलॉजी बैंक आफ ईयर का पुरुस्कार तथा वितीय समावेश मे उल्लेखनीय कार्य हेतु IBA द्वारा BEST DIGITAL FINANCIAL INCLUSION INITIATIVE AMONGST RRBs के पुरुस्कार से अलंकृत किया गया
अटल पेंशन योजना मे उल्लेखनीय कार्यो हेतु चालु वितीय वर्ष मे बैक को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुये
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839
ग्रामीण विकास एव पंचायत राज की सम्पूर्ण खबरें