नियमित फेसमास्क का उपयोग करने से तीसरी लहर से बचा जा सकता हैं सात सौ मास्क वितरण कर समझाइस की गई |

Spread the love

नियमित फेसमास्क का उपयोग करने से तीसरी लहर से बचा जा सकता हैं
सात सौ मास्क वितरण कर समझाइस की गई
———————————————————
श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर द्वारा शुक्रवार,दिनांक 31 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से धानमंडी दरगाह बाजार क्षेत्र में आमजन ऐसे व्यक्ति व दरगाह आने वाले जायरीनों को जो बिना फेसमास्क लगाए हुए थे को निशुल्क फेसमास्क वितरण कर इसको नियमित उपयोग में लेने के लिए समझाइस की गई
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समाजसेवी राकेश पालीवाल व अध्यक्ष अतुल पाटनी के सहयोग से फेसमास्क वितरण कर आमजन को घर के बाहर निकलने से पूर्व मास्क के उपयोग में लेने की समझाइस की गई व आमजन को बताया गया कि अभी कोरोना गया नही हैं व राजकीय गाइड लाइन की पालना करना ही इस भयाभव बीमारी से बचने का उपाय हैं
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी, उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी एवं महामंत्री कमल गंगवाल ने लगभग सात सौ व्यक्तियों को सेवा दी


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *