कंपकपाती ठंड के बीच *मसूदा प्रधान मीनू कंवर सुरेन्द्र सिंह राठौड़* ने मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत *जीवाणा* एवं *दौलतपुरा ।।* (द्वितीय) में जरूरतमंदों को मास्क देकर एवं 200 कंबल ओढ़ाए।।

कंपकपाती ठंड के बीच *मसूदा प्रधान मीनू कंवर सुरेन्द्र सिंह राठौड़* ने मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत *जीवाणा* एवं *दौलतपुरा ।।* (द्वितीय) में जरूरतमंदों को मास्क देकर एवं 200 कंबल ओढ़ाए।।
Spread the love

*_मसूदा प्रधान राठौड़ ने बांटे मास्क और कंबल_* ?????

कंपकपाती ठंड के बीच *मसूदा प्रधान मीनू कंवर सुरेन्द्र सिंह राठौड़* ने मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत *जीवाणा* एवं *दौलतपुरा ।।* (द्वितीय) में जरूरतमंदों को मास्क देकर एवं 200 कंबल ओढ़ाए।।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी प्रधान राठौड़ ने 14 ग्राम पंचायतों मैं मास्क एवं 1400 कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर जीवाणा सरपंच सोनल प्रजापत, पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि भोमाराम प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य नारायण सिंह रावत दौलतपुरा ।। (द्वितीय) सरपंच प्रभु सिंह रावत, जीवाणा उपसरपंच प्रभु सिंह, दौलतपुरा ।। (द्वितीय) उपसरपंच सुरेंद्र, प्रभु सिंह, योगेंद्र सिंह आकरोल, पुखराज, लीलेश, भागू सिंह, गोपी सिंह, भंवर सिंह, सुरेंद्र सिंह, वार्ड पंच सिकंदर चीता, सोहन, सुमेर, पप्पू, शंकर, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे इस अवसर पर *मसूदा प्रधान मीनूकंवर सुरेन्द्र सिंह राठौड़* का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
*राठौड़* ने कोरोना की महामारी को देखते हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि _2 गज की दूरी मास्क है जरूरी_ इस वाक्य का ध्यान रखें एवं अपने एवं अपने परिवार जनों का खयाल रखें।।।

*प्रधान राठौड़* ने नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य कई प्रकार की समस्याओं से अवगत होकर ग्रामीणों को इसके निराकरण का भरोसा दिलाया एवं कहां की आपकी समस्या के समाधान और आपकी सेवा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।। कार्यक्रम में COVID गाईडलाइन का पालन किया गया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *