भामाशाह कावड़िया के सहयोग से हुए 396 से 410 वें सफल निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कावड़िया के सहयोग से एक साथ 15 रोगी हुए लाभान्वित

भामाशाह कावड़िया के सहयोग से हुए 396 से 410 वें सफल निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कावड़िया के सहयोग से एक साथ 15 रोगी हुए लाभान्वित
Spread the love

भामाशाह कावड़िया के सहयोग से हुए 396 से 410 वें सफल निशुल्क नेत्र ऑपरेशन
कावड़िया के सहयोग से एक साथ 15 रोगी हुए लाभान्वित

आज दिनांक 13-01-2022 को सेवा सरोकार, समाजसेवी एंव भामाशाह सुनील कावड़िया द्वारा फिर 15 जरूरतमन्दों के निशुल्क नेत्र ऑपरेशन करवाकर मानवता की मिसाल पेश की|
उन्होंने बताया कि नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन निरंतरता से बढ़ता जा रहा है।
आज गुरुवार को ग्राम गुर्जर वाड़ा से रामकरण जी खारोल पुत्र श्री लाखा जी खारोल ग्राम दौलतपुरा-III से लक्ष्मी देवी पत्नी श्री शैतान सिंह जी , ग्राम बांदनवाड़ा से उमराव देवी पत्नी श्री बनवारी लाल जी शर्मा , ग्राम बांदनवाड़ा से कान्हा जी माली पुत्र श्री घीसा जी माली , सरवाड़ के निकटवर्ती ग्राम धुंधाली से गोपी पत्नी श्री जेठू जी रेगर , सरवाड़ के निकटवर्ती ग्राम सांगानेर से मोहन जी साहू पुत्र श्री सुखदेव जी साहू, ग्राम दौलतपुरा-lll से हीरी देवी रावत पत्नी श्री श्रवण जी रावत, ग्राम उदयगढ़ खेड़ा पंचायत से उड़ान देवी रावत पत्नी श्री राघव जी रावत, ग्राम मांगरास से शिव नाथ जी योगी पुत्र श्री पन्नालाल जी योगी, ग्राम देवलिया कला से संतोष देवी पत्नी श्री घनश्याम जी भाटी , ग्राम सिखरानी से गजानंद जी शर्मा पुत्र श्री बद्रीलाल जी शर्मा, ग्राम झड़वासा से केसर देवी पत्नी श्री गोपाल जी बेरवा, ग्राम झड़वासा से काकी बाई पत्नी श्री हरिराम जी मेघवंशी, ग्राम रामालिया से तेज सिंह जी राठौड़ पुत्र श्री जय सिंह जी राठौड़ का भामाशाह सुनील जी कावड़िया व उनकी टीम की देखरेख में जांचें व सफल निशुल्क नेत्र ऑपरेशन करवाया गया| किशन जी ने बताया कि 5-6 दिन पहले यहां आए इन सब की जांचें हुई व आज एक साथ सफल निशुल्क नेत्र ऑपरेशन करवाये गये|
कावडिया जी द्वारा करवाये जाने वाला यह 396 से 410 वें निशुल्क नेत्र ऑपरेशन है।
सफल नेत्र ऑपरेशन के बाद सभी लाभान्वितों ने भामाशाह कावड़िया का धन्यवाद स्वरूप आभार प्रकट किया|


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *