एफएमडी रोग की रोकथाम के हों प्रयास डेयरी अध्यक्ष ने पशुपालन मंत्री कटारिया को लिखी चिट्ठी

Spread the love

अजमेर (ARK News)। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर पशुओं में तेजी से फैल रहे एफएमडी रोग की रोकथाम के आवश्यक प्रबंधन करने का आग्रह किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि एफएमडी रोग अजमेर जिले के पशुओं में तेजी से संक्रमण की तरह फैल रहा है।
केन्द्र सरकार ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि देश को एफएमडी मुक्त बनाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा परन्तु केन्द्र सरकार की ओर से भेजे गए टीके फर्जी और नकली निकले।
ऐसे में टीकाकरण रोक दिया गया, जबकि पशुओं में एफएमडी रोग तेजी से फैल रहा है। पिछले दो माह में जिले में लगभग 2000 से अधिक पशु इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। ऐसे में किसानों के लिए मुश्किल समय है। इसलिए राज्य सरकार पशुओं में फैल रही इस गंभीर बीमारी पर अकुंश लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करे ताकि पशुओं को बचाया जा सके और किसानों को राहत मिले।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *