अजमेर सरस डेयरी का नवाचार ‘पीएनजी’ से होगा अब ङेयरी का संचालन* *₹12करोङ की सालाना होगी बचाव* *अजमेर सरस ङेयरी तथा आईजीएल के बीच हुआ एमओयू*

अजमेर सरस डेयरी का नवाचार ‘पीएनजी’ से होगा अब ङेयरी का संचालन*  *₹12करोङ की सालाना होगी बचाव*   *अजमेर सरस ङेयरी तथा आईजीएल के बीच हुआ एमओयू*
Spread the love

*अजमेर सरस डेयरी का नवाचार ‘पीएनजी’ से होगा अब ङेयरी का संचालन*

*₹12करोङ की सालाना होगी बचाव*

*अजमेर सरस ङेयरी तथा आईजीएल के बीच हुआ एमओयू*

*आवाज राजस्थान की*
—————-

अजमेर सरस डेयरी दिनों-दिन स्मार्ट ङेयरी के रूप में नये नये नवाचार कर पशुपालकों को राहत पहुंचा रही है इसी क्रम में अजमेर डेयरी का संचालन अब प्रोटेस्ट नेचुरल गैस (पीएनजी) के जरिए होगा
इसके लिए शनिवार को अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी प्रबंध निदेशक उमेश चंद्र व्यास इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड( आईजीएल) के उपाध्यक्ष विनोद कुमार ढाका तथा नितिन वैष्णव मुख्य प्रबंधक के बीच पीएनजी गैस विक्रय अनुबंध पत्र पर समझौता हुआ
इससे अब अजमेर सरस ङेयरी को जहां बार-बार सिलेंडर बदलने के झंझट से छुटकारा मिलेगा वहीं सीएनजी की तुलना में पीएनजी सुरक्षित तथा पर्यावरण अनुकूल भी होगी
इस से अजमेर ङेयरी को सालाना ₹12 करोङ की बचत होगी
अब उतर भारत की ङेयरी मे अजमेर सरस ङेयरी मदर डेयरी के बाद अकेला प्लांट होगा जो प्राकृतिक गैस द्वारा संचालित होगा

*ग्रामीणों को मिलेगा लाभ रामचंद्र चौधरी*
अजमेर सरस ङेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्पादन क्षमता के अनुसार पीएनजी गैस विकल्प से औसत 21 हजार युनिट का उपयोग तथा वार्षिक 50 से ₹ 55 करोड रुपए गैस व्यय होगा
इससे 10 से ₹12करोङ वार्षिक बचत होगी इसका सीधा सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा एमओयू के दौरान उप प्रबंधक रामलाल चौधरी अतुल सक्सेना प्लांट प्रभारी एलके राञा एल आर चौधरी बी पाराशर पीसी पुरोहित कमरुद्दीन अंसारी विक्रम जेटली राहुल जैन मेघराज सिंह राठौड़ अंशुल चौधरी मौजूद रहे

*दूध प्रसंस्करण क्षमता 10 लीटर प्रतिदिन*
उत्तर भारत की सबसे बड़ी डेयरी

अजमेर डेयरी प्लांट में प्रसंस्कृत दूध की क्षमता 10 लाख लीटर प्रतिदिन हो रही है सरस ब्रांड के विभिन्न ताजा दूध उत्पाद का वितरण भी किया जा रहा है जिसमें छाछ , श्रीखंड, आइसक्रीम, फेवर्ड मिल्क, पनीर और दही शामिल है गाय का घी टेबल बटर व्हाइट बटर ,स्किम मिल्क पाउडर जैसे उत्पाद भी किए जा रहे हैं

*80 हजार उपभोक्ताओं का पंजीयन*

आईजीएल ने अजमेर जिले में अब तक 80 हजार से अधिक उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर 45 हजार से अधिक घरों में मीटर तथा जी आई पाईप इस्टाल कर दिया है

*जारी है स्टील गैस लाइन का काम*
आईजीएल राजस्थान के उपाध्यक्ष विनोद कुमार ढाका ने बताया कि ब्यावर के दौलत खेड़ा गांव से अजमेर तक भूमिगत 25 किलोमीटर स्टील गैस पाइप लाइन का कार्य जल्द ही पूरा होगा जिससे अजमेर वासियों को घरेलू व्यवसायिक तथा औधोगिक क्षेत्र में पीएनजी गैस की आपूर्ति मिलेगी


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *