हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत की नवनियुक्त कारिणी की प्रथम वर्षगांठ सफलतापूर्वक पूरी हुई :- सरपंच लाल सिंह

हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत की नवनियुक्त कारिणी की प्रथम वर्षगांठ सफलतापूर्वक पूरी हुई :- सरपंच लाल सिंह
Spread the love

हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत की नवनियुक्त कारिणी की प्रथम वर्षगांठ सफलतापूर्वक पूरी हुई :- सरपंच लाल सिंह

अजमेर । जिले की नवसृजित पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की पेराफेरी की ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा का 1 वर्ष का कार्यकाल सरपंच लाल सिंह रावत के नेतृत्व में विकास की गंगा के साथ शनिवार को पूरा हुआ। ग्राम पंचायत का 1 वर्ष का कार्यकाल चहुमुखी विकास के साथ पूरा होने पर गांव हाथी खेड़ा के कोटेश्वर मंदिर पर ग्राम वासियों द्वारा एक कार्यक्रम कर ग्राम पंचायत के सरपंच लाल सिंह रावत सहित सभी वार्ड पंचों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बंधवा कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान पीसांगन पंचायत समिति के पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत व पूर्व जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह रावत ने अपने संबोधन में ग्राम पंचायत के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की प्रशंसा की । सरपंच लाल सिंह ने बताया कि 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान गांव के सभी वार्डों में सड़कें, नालिया व गांव की प्रमुख समस्या आबादी विस्तार सहित अनेक कार्य बिना भेदभाव के किए गए । लाल सिंह रावत ने हाथी खेड़ा गांव की मुख्य सड़क का कार्य भी इसी माह में शुरू होने की जानकारी ग्राम वासियों को दी। ग्राम वासियों ने भी सड़क की हालत खस्ता होने को लेकर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य करवाने की मांग की । ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच लाल सिंह रावत सहित सभी जनप्रतिनिधियों हौसला अफजाई किया । कार्यक्रम के दौरान हाथी खेड़ा गांव के पटेल धर्म सिंह, बीरम सिंह, बाबू करसा, प्रताप सिंह, देवी सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि रामदेव सिंह, पूर्व वार्ड पंच छोटू सिंह , विक्रम सिंह, वार्ड पंच वचन सिंह, रूप सिंह, विक्रम सिंह, श्री राम प्रजापति मदन सिंह जी विवेक सिंह जगदीश जी हीरालाल आरसीसी ठेकेदार लक्ष्मण सिंह, धर्म सिंह, कर्म सिंह जी नंदू सिंह, रणजीत सिंह , जॉन सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *