अजमेर ङेयरी मे खुलेंगी आधुनिक केन्टीन *65 वर्ष से अधिक आयु वाले पशुपालकों को दी जायेगी पेंशन* आवाज राजस्थान की —— अजमेर ङेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने आज पञकार वार्ता के दौरान पशुपालकों को सौगात दी उन्होंने कहा की अजमेर ङेयरी के नये प्लांट मे जल्द हक आधुनिक केन्टीन का संचालन होगा ङेयरी परिसर मे सी सी टी वी कैमरे लगाये जायेगे साथ ही सिक्योरिटी के नऐ टेन्ङर भी किये जायेगे ङेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया की संचालक मंङल की बैठक मे मुख्यमंत्री अशोक गोहलोत द्वारा दूध उत्पादक सम्बल योजना मे 02 रूपये प्रति लीटर करने पर आभार प्रकट किया गया

अजमेर ङेयरी मे खुलेंगी आधुनिक केन्टीन  *65 वर्ष से अधिक आयु वाले पशुपालकों को दी जायेगी पेंशन*  आवाज राजस्थान की ——  अजमेर ङेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने आज पञकार वार्ता के दौरान पशुपालकों को सौगात दी उन्होंने कहा की अजमेर ङेयरी के नये प्लांट मे जल्द हक आधुनिक केन्टीन का संचालन होगा ङेयरी परिसर मे सी सी टी वी कैमरे लगाये जायेगे साथ ही सिक्योरिटी के नऐ टेन्ङर भी किये जायेगे ङेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया की संचालक मंङल की बैठक मे मुख्यमंत्री अशोक गोहलोत द्वारा दूध उत्पादक सम्बल योजना मे 02 रूपये प्रति लीटर करने पर आभार प्रकट किया गया
Spread the love

अजमेर ङेयरी मे खुलेंगी आधुनिक केन्टीन

*65 वर्ष से अधिक आयु वाले पशुपालकों को दी जायेगी पेंशन*

आवाज राजस्थान की
——

अजमेर ङेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने आज पञकार वार्ता के दौरान पशुपालकों को सौगात दी उन्होंने कहा की
अजमेर ङेयरी के नये प्लांट मे जल्द हक आधुनिक केन्टीन का संचालन होगा
ङेयरी परिसर मे सी सी टी वी कैमरे लगाये जायेगे साथ ही सिक्योरिटी के नऐ टेन्ङर भी किये जायेगे
ङेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया की संचालक मंङल की बैठक मे मुख्यमंत्री अशोक गोहलोत द्वारा दूध उत्पादक सम्बल योजना मे 02 रूपये प्रति लीटर करने पर आभार प्रकट किया गया
*उन्होंने कहा की नये सहकारी सञ 01 अप्रैल से पशुपालकों को पुर्व की भांति 07 रूपये प्रति फैट दिये जायेगे*
चौधरी ने कहा की वर्तमान मे प्लांट के संचालन हेतु HPCL गैस सलेण्ङर द्वारा संचालित किया जा रहा है उसके स्थान पर इन्द्र प्रस्त गैस लि से अनुबंध को स्वीकृति प्रदान की गयी है जिससे 30 मई से प्रकृतिक गैस पाईप लाईन द्वारा प्राप्त गैस से बोईलर का संचालन किया जायेगा जिस से 12-13 करोङ की बचत होगी जिस का फायदा पशुपालकों को मिलेगा
अब पशुपालकों के खाते मे सीधा भुगतान किया जायेगा इस के प्रयास शुरू कर दिये है जल्द ही पशुपालकों के खाते मे सीधा भुगतान किया जायेगा
रामचन्द्र चौधरी ने पशुपालकों को सौगात देते हुये बताया की जयपुर ङेयरी की तर्ज पर 65 वर्ष की अधिक आयु वाले दुग्ध उत्पादक सदस्यों को 500 रूपये प्रति माह पेंशन का निर्णय लिया गया
ईस दोरान प्रबन्ध संचालक उमेश चन्द व्यास सहीत ङेयरी से जुङे अधिकारी मोजूद रहेंगे
विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *