शाहपुरा में साईं पेट मोबाइल ऐप लॉन्च

शाहपुरा में साईं पेट मोबाइल ऐप लॉन्च
Spread the love

शाहपुरा क्लक्टर का नवाचार।

साइबर सेल व अपराधों से जुड़ी जानकारी लाएगी जागरूकता।

कृषि से लेकर उद्योग जगत की मिलेगी जानकारियां

आत्मनिर्भर बनने व विकसित भारत के लिए युवा ऐप का इस्तेमाल करें- कलक्टर शेखावत

शाहपुरा, 28 अगस्त। शाहपुरा कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत जिले के लोगों को खासकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा शाहपुरा जिले को नए आयामों से जोड़ने के लिए डिजिटल (सोशलमीडिया) क्षेत्र में नवाचार करते हुए बुधवार को कलक्ट्रेड सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में साईंपेट मोबाइल ऐप की लॉन्च किया तथा ज़िले में संरचनात्मक ढांचे का  सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने की एक सौगात दी।

      ज़िला प्रशासन तथा बीएसएनएल ए जी एम  प्रकाश पंचोली एवं ऐप डेवलपर निर्भय सिंह द्वारा निर्मित किये गए ऐप लॉन्चिंग के दौरान सभागार में जिलेभर से आये जागरूक युवाओं को विस्तृत जानकारी देते हुए कलक्टर शेखावत ने कहा कि यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। यह सार्वजनिक ऐप है इसे कोई भी व्यक्ति देखकर लाभ ले सकेगा। खासकर शाहपुरा के उन युवाओं के लिए यह ऐप तैयार किया गया है। जिन युवाओं को देश-दुनिया में क्या हो रहा है जानकारी नही है। इस ऐप से सारी जानकारी मिल जाएगी। जिलास्तरीय ग्रुप के माध्यम से ऐप में हम शाहपुरा जिले, देश व दुनिया की अहम जानकारी जुटाकर साझा करेंगे जिसके द्वारा युवा इसे देखकर, पढ़कर आगे बढ़ सकेगा। 

रोज़गार में सेतु का काम करेगा ऐप: शेखावत ने कहा कि यह ऐप बेरोजगार युवाओं के लिए एक सेतु जैसा उपयोगी सिद्ध होगा। इसमें सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर है। कौनसी वेकेंसियां निकल रही है। किस कॉम्पिटिशन के लिए परीक्षा व इंटरव्यू की तैयारियां कैसे करनी है, देनी है। युवा वर्ग को करंट अफ़ेयर, स्ट्रेटेजी एंड मोटिवेशन वीडियो भी इसमें सब उपलब्ध होंगे। उद्योग क्षेत्र की स्कीम की जानकारी हासिल कर अपना प्रोजेक्ट शुरू कर सकेंगे। राज्य व केंद्र सरकार क्या क्या नई योजनाएं लॉन्च करने जारही है। सरकार की तरफ से क्या सहायता व सुविधाएं है और कैसे मिलेगी युवा सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी से सीधा संवाद कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेंगे। 

कृषि से लेकर उद्योग जगत की जानकारी मिलेगी:- इस ऐप में कृषि, चिकित्सा क्षेत्र, वन, पर्यावरण से सम्बंधित, पशुपालन क्षेत्र, दुग्ध व लघु उत्पादन से सम्बंधित अहम जानकारियों से लोग नए आयामों से जुड़ सकेंगे। उद्योग जगत से जुड़ी सूचनाएं जानकारी औद्योगिक विभाग द्वारा साझा की जाएगी। सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित वर्ग इस ऐप से जानकारी हांसिल कर लाभ ले सकेगा।  

      अंत में कलक्टर ने कहा कि यह ऐप युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। विकसित भारत के लिए युवाओं को आगे आना होगा। युवाओं से स्किल डेवलपमेंट कर अपनी रुचियानुसार करियर को सफल बनाने की अपील की।

जिलाधिकारियों को दिए निर्देश:- शेखावत ने उपस्थित सभी जिलाधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं से सम्बंधित जानकारियां ऐप में जोड़ने के निर्देश दिए तांकि युवा व आमजन विभागीय जानकारियों व योजनाओं से वंचित नही रहे। 

अपराध, साइबनर से जुड़ी जानकारी से होंगे जागरूक:- इस मौके पर उपस्थित शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से पुलिस विभाग अपराध से जुड़ी सूचनाओं के साथ साइबनर फोर्ड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की अहम जानकारियां साझा करेगा। जिलेवासियों के लिए पुलिस हैल्प लाइन के साथ अन्य कई जानकारियां विभाग उपलब्ध करवाएगा। 

        इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनील पुनिया, उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ किशोर कुमार सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी जिले से आये कई प्रतिभावान व युवा उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *