भील समाज ने दिया ज्ञापन।
एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर भील समाज ने दिया ज्ञापन।
शाहपुरा, 28 अगस्त। राजस्थान में एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच के तत्वाधान में अतिरिक्त कलक्टर सुनील पुनिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि उच्च न्यायालय ने एससी, एसटी आरक्षण से वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए भारत सरकार
व राज्य सरकारों को कोटे में कोटा तय करने के निर्देश दिये। इस निर्णय का राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच सम्मान करता है व समर्थन करता है। आरक्षण में वंचित समाज भील, गरासिया, सहरिया आदि को राजस्थान में भील समाज की जनसंख्या के आधार
पर एसटी के आरक्षण में हमारा कोटा अलग तय कर दिया जाये। ताकि हम दबे कुचले लोग आरक्षण का लाभ लेकर सरकारी नौकरी का लाभ ले सके।
इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष लादूराम भील, प्रह्लाद, खेमराज, भैरू लाल, रामदेव, दुर्गालाल भील सहित भील समाज के कई लोग उपस्थित थे।