मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खिलाड़ियों ने निकाली प्रभातफेरी।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खिलाड़ियों ने निकाली प्रभातफेरी।
Spread the love

खेल सप्ताह ।

खिलाड़ियों को मेजर ध्यान चंद ट्रॉफी प्रदान की।

कलेक्टर ने खिलाड़ियो को दिलाई फिट इंडिया की शपथ।

शाहपुरा, 29 अगस्त। शाहपुरा ज़िले में खेल सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के दौरान मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस मौक़े पर गुरुवार को प्रातः विद्यालयों के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकली गई।
भीलवाड़ा तैराकी संघ के तत्वाधान में शाहपुरा तरणताल पर आयोजित की जारही तैराकी प्रतियोगिता के दौरान कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत तरणताल पर पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियो को फिट इंडिया की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने खेलों की महत्त्वता एवं नियमित अभ्यास पर जोर देने को कहा।
इस मौक़े पर एडीएम सुनील पुनिया, ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, प्रधानाचार्य विजय सिंह नरुका, तैराकी संघ आशिक नरेश बुलिया, अखिल व्यास, महाव्रत गौतम सिंह, गोपाल सुल्तानिया सहित कोच व शारिरिक शिक्षक उपस्थित थे।
अतिथियों ने 100 मीटर बटरफ्लाई में राजवीर दाहिया, दक्ष ओझा, आदित्य उपाध्याय, 50 मीटर बटरफ्लाई में रणवीर सिंह मीना, विक्रम धाकड़, संभारांत सिंह को पुरुस्कृत किया।
ग्रुप 1 से टीम प्रताप सिंह बारहठ तथा टीम महावीर प्रसाद शर्मा (सयुक्त विजेता) सहित ग्रुप 2 से मनु भास्कर टीम को मेजर ध्यान चंद ट्रॉफी प्रदान की।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *