सरस दूध के समस्त ब्रांडो में 2 रूपये प्रति लीटर की विक्रय मूल्य में वृद्धि पशुपालको के दूध उत्पादन व्यवसाय पर भारी संकट को देखते हुए बढ़ाये भाव * अन्य प्राइवेट डेयरी 3 माह पहले ही बड़ा चुकी है भाव*

सरस दूध के समस्त ब्रांडो में 2 रूपये प्रति लीटर की विक्रय मूल्य में वृद्धि  पशुपालको के दूध उत्पादन व्यवसाय पर भारी संकट को देखते हुए बढ़ाये भाव   * अन्य प्राइवेट डेयरी 3 माह पहले ही बड़ा चुकी है भाव*
Spread the love

सरस दूध के समस्त ब्रांडो में 2 रूपये प्रति लीटर की विक्रय मूल्य में वृद्धि

पशुपालको के दूध उत्पादन व्यवसाय पर भारी संकट को देखते हुए बढ़ाये भाव

* अन्य प्राइवेट डेयरी 3 माह पहले ही बड़ा चुकी है भाव*

आवाज राजस्थान की
———————–+

” बढ़ते पशु आहार एवं चारे के भाव को मध्यनजर रखते हुऐ 2 वर्ष पश्चात् दूध के विक्रय मूल्य में 2 रूपये प्रति लीटर की 22 जून से वृद्धि ” की गयी है
ज्ञात रहे की अजमेर डेयरी द्वारा गत 2 वर्षों में दूध के विक्रय मूल्य में कोई वृद्धि नहीं
की परन्तु गत छः माह में पशु आहार के भाव में 5 रूपये प्रति किलो एवं चारे में 1 हजार रूपये प्रति क्विटल की वृद्धि होने से पशुपालको के दूध उत्पादन व्यवसाय पर भारी संकट आने पर , इसका मुकाबला करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दिये जा रहे 2 रुपये प्रति लीटर मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना” की अनुदान राशि को बढ़ाने हेतु फरवरी माह में जिला संघो के अध्यक्षो द्वारा प्री बजट बैठक में वीडियो कॉन्फेसिंग द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से “मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना की राशि को 2 रू से बढाकर 5 रु. प्रति लीटर करने का अनुरोध किया गया था।
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के कांग्रेसजनो की बजट में आम राय लेने हेतु बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया था उस सम्मलेन में मेरे द्वारा उक्त राशि को 2 रूपये से बढ़ाकर 5 रूपये करने का अनुरोध किया गया था जिसे मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में घोषणा करते हुऐ अप्रैल 2022 से दिये जाने के आदेश जारी करवाये।
इतना ही नहीं उपरोक्त पशु आहार एवं चारे की महगाई को मध्यनजर रखते हुये अजमेर डेयरी ने भी 21 फरवरी, 17 मार्च, 1 अप्रैल, 11 अप्रैल, 1 मई एवं 1 जून को समय-समय पर दूध के खरीद मूल्य में वृद्धि करते हुए 6.50 रूपये प्रति फैट में वृद्धि करते हुए 8:38 रूपये प्रति फैट कर दी। इस वृद्धि से जिले के दुग्ध उत्पादको को दूध का औसत खरीद मूल्य 55/- रूपये प्रति लीटर मिलने लगा। चौधरी ने बताया की
संघ द्वारा उपरोक्त खरीद मूल्य में 12 रूपये प्रतिलीटर की वृद्धि से संघ को अप्रैल, मई एवं जून माह में लगभग 12 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तिय भार वहन करना पड़ेगा।
इस हेतु आर.सी.डी.एफ. जयपुर एवं राज्य सरकार को तरल दूध के समस्त ब्रांडो में 2 रूपये प्रति लीटर की विक्रय मूल्य में वृद्धि करने हेतु प्रदेश के समस्त जिला संघो के अध्यक्षों ने सुषमा अरोड़ा प्रबन्ध संचालक आरसीडीएफ से अनुरोध किया जिस पर उन्होंने राज्य सरकार के दिशा-निर्देश प्राप्त करने के पश्चात कल समस्त जिला संघो को उचित आदेश प्रदान किये।
उपरोक्त भाव में वृद्धि से अजमेर जिला संघ को लगभग 5 से 6 लाख रूपये प्रतिदिन आय होगी एवं उपरोक्त घाटे की पूर्ति आगामी छः माह में पूरी कर ली जाएंगी।
डेयरी अध्यक्ष राम चन्द्र चौधरी ने अजमेर जिले के उपभोक्ताओं से क्षमा याचना करते हुए कहा की हमको दूध के भाव विवश होकर बढ़ाने पड़ रहे है क्योंकि पशु आहार में उपयोग में लिये जाने वाला जौ 1 से 3 हजार रूपये, मक्का 2 से 2.5 हजार रूपये एवं ग्वार 4 से 6 हजार रूपये के भावो में वृद्धि होने कारण एवं चारे (खाखले) के भाव भी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं हरियाणा की राज्य सरकारों द्वारा चारे के राजस्थान में आयात पर रोक लगाने के कारण चारे के भाव 1500/- रूपये प्रति क्विंटल हो गये है। अतः जिला संघ को वित्तिय संतुलन बनाये रखने हेतु भावों में वृद्धि के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं बचा।
यहाँ यह उल्लेखनीय है की अमूल मदर डेयरी, पायस एवं अन्य समस्त प्राईवेट डेयरियों ने 3 माह पूर्व ही दूध के विक्रय मूल्य में वृद्धि कर दी थी केवल सरस डेयरी ने ही राजस्थान में वृद्धि नहीं की

*विपरित परिस्थितियों में डेयरी आमजन के साथ खड़ी रही*

कोरोना महामारी के समय अजमेर डेयरी ने अजमेर के उपभोक्ताओं के घर-घर तक डेयरी के उत्पाद पहुंचाएं तथा
अजमेर डेयरी ने गत वर्षों में 350 करोड़ रूपये का नया प्लांट बना कर प्रारम्भ कर दिया है एवं इससे इस वर्ष दूध के 56 प्रोडक्ट बन रहे है जो की राष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता के है।
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अजमेर सरस डेयरी अपने उपभोक्ताओं के साथ खड़ी रही साथी पशुपालकों की हितों का भी रखा ध्यान
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *