अपराधियों की धरपकड़ के दौरान जिले में 177 अपराधियों को किया गिरफ्तार।
सबसे अधिक जहाजपुर थाना पुलिस ने 30 अपराधियों को पकड़ा।
शाहपुरा,29 अगस्त। शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत के निर्देशानुसार जिला एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के तहत जिले के सभी थाना पुलिस ने धरपकड़ कर 177 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
अधीक्षक कांवत ने बताया कि जिले के वांछित अपराधियों, स्थाई वारण्टियों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड के लिये समस्त थानाधिकारीगण जिला शाहपुरा को निर्देशित करते हुए जिले के 143 पुलिस अधिकारी एवं जाप्ता की कुल 44 टीमों ने का गठन कर जिले भर में कार्यवाही करते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये वांछित अपराधियों व
वारंटियों की धरपकड अवैध हथकडी एवं देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री एवं परिवहन, हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग एवं अवैध बजरी परिवहन माफिया के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके तहत 176 स्थानों पर दबिशें दी जाकर वांछित अपराधी एवं अवैध गतिविधियों व असामाजिक तत्वों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 177 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया ।
अभियान के दौरान अवैध हथकड, देशी शराब, जुआ अधिनियम, अवैध
गौवंश तस्करी, अवैध बजरी में कुल 11 प्रकरण दर्ज किये गये।
इस अभियान शाहपुरा थाने ने 26, फुलिया कलां थाने से 16, रायला से 11, बनेडा से 18, जहाजपुर से30, पण्डेर से 9, हनुमान नगर से 3, शक्करगढ से 15, कोटडी से 16, पारोली से 15, काछोला से 18 अपराधियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्यवाही की गई। कांवत ने कहा कि अवैध गतिविधी में लिप्त अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।