नाबालिक लड़की के अपहरण को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद।
एसपी से मामले का खुलासा करने की मांग की।
शाहपुरा। बनेड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की के अपहरण मामले को लेकर ग्रामीण पीड़ित परिजनों के साथ शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत से अपहरण मामले का खुलासा करने तथा अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार बनेड़ा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की के पिता ने बनेड़ा थाने में 25 अगस्त को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 24 अगस्त रात से उसकी लड़की का किसी युवक ने अपहरण कर लिया है।
3दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा नाबालिक के अपहरण मामले का खुलासा नही करने पर परिजनों के साथ दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थी लामबंद होते हुए शाहपुरा एपी कार्यालय पहुंचे। एसपी कांवत से इस मामले का खुलासा करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। जिस पर कांवत ने परिजनों के साथ आये ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए अधीनस्थ अधिकारी को कार्रवाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।