विशाल वृक्षारोपण अभियान:ग्रामीणों ने लगाए 1000 पौधे
नसीराबाद : ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के रामपुरा में विनायका माइक्रोंस प्र. लि. के सहयोग से आज 12 बीघा जमींन पर उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव के नेतृत्व में 1000 पोधो का वृक्षा रोपण किया गया |
वृक्षारोपण 12 बीघा भूमि पर विनायका माइक्रोंस प्रा. लि. के मालिक एवं भामाशाह प्रवीर सिंह कच्छवाह के 4 लाख़ रूपये के आर्थिक सहयोग से तारबंदी करवा कर 1000 फलदार एवं छाया दार पौधे लगाए गए |
इस मोके पर प्रवीर सिंह कच्छवाह . ऊप सरपंच चतर सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा, राजेंद्र सिंह राठौड़ देराठू, हरी सिंह नांदला, दौलत सिंह ढाल, तेजाजी धाम के संरक्षक रतन लाल प्रजापत, पटवारी अनुराधा गवेंद्रा, नन्द लाल बाबा, वार्ड पांच मोहनलाल शर्मा, नविन यादव, दुश्यंत सिंह राठौड़, प्रदीप सिंह राठोड, भूपेंद्र सिंह राठौड़, भगवान वैष्णव , राजू राम, सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे |