Kekri – जिले के अंतिम गांव-ढाणी तक पहुंच कर जिला कलक्टर कर रहे आमजन की समस्याओं का निस्तारण
ग्राम पंचायत धातोल में जिला कलक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल
केकड़ी,30 अगस्त। जिले में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध जिला प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न माध्यमों से आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर राहत प्रदान करने के कार्य कर रहे हैं। जिले के विभिन्न गांवों व ढाणियों में जिला प्रशासन रात्रि चौपाल व त्रि-स्तरीय जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए लाभांवित करने का कार्य किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने भिनाय उपखंड की ग्राम पंचायत धातोल में रात्रि चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया तथा अधिकाधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के संबंध में प्रेरित किया। जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, रोड़ लाइट, अतिक्रमण,जमीन विवाद, सीमाज्ञान, फसल खराबा गिरदावरी,सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं , सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान जिला कलक्टर ने ध्यान से सभी की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण कर जिला कार्यालय को अवगत करवाने के निर्देश दिए।
चौपाल में फरियादी द्वारा तेज बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी के प्रकरण पर जिला कलक्टर ने पटवारी को गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खातेदारी जमीन की सीमाज्ञान करवाने के प्रकारणो पर पैमाईश करवाते हुए सीमाज्ञान करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सभी प्रकरणों को सुनते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से विभागीय कार्यों व योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाने के लिए कहा। इस दौरान कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग की तारबंदी योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी । इस प्रकार उन्होंने फॉर्म पौंड योजना सहित विभाग की अन्य योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी । इसी प्रकार चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री आयुषमान आरोग्य योजना सहित अन्य विभागों ने विभागीय योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को अवगत करवाया। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।