kekri – रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पात्र परिवारों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेण्डर
केकड़ी। खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य में रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना शुरू की गई है । इसके तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एंव चयनित बीपीएल परिवार के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार जिनके द्वारा ई केवाईसी करवा ली गई है। उन परिवारों को 450 रु में गैस सिलेण्डर देय होगा।
जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना एक सितम्बर 2024 से लागू होगी। जिले में खाद्य सुरक्षा योजना मे पात्र परिवार एक लाख 12 हजार 792 है । माह में अधिकतम एक गैस सिलेण्डर केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा देय सब्सिडी के उपरान्त मात्र रूपये 450 में देय होगा। पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर निर्धारित राशि जमा करवाकर गैस एजेन्सी से डिलीवरी प्राप्त करने पर राशि 450 रूपए से अधिक भुगतान की गयी अन्तर राशि परिवार के मुखिया के जनाधार कार्ड से लिंक बैंक खाते मे राज्य सरकार द्वारा जमा करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवार जिनके द्वारा ई-केवाईसी करवायी जा चुकी है। ऐसे परिवारों को रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपने राशन कार्ड को एलपीजी आईडी व जनाधार से सीडिंग करवाये जाने के पश्चात ही सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो पायेगा। वर्तमान में सीडिंग का कार्य ई-मित्र व उचित मूल्य दुकानों पर स्थापित पोस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। योजना के लाभ के लिए उपभोक्ता को नजदीकी ई-मित्र व उचित मूल्य दुकानों पर जाकर सिडिंग कार्य करवाना होगा।