जीएसएस की दुकानों के आवंटन को लेकर ग्रामीणों में रोष।
समिति का किया घेराव।
विरोध प्रदर्शन कर नियमानुसार आवंटन करने की मांग की।
शाहपुरा, 30अगस्त। ढिकोला ग्राम सेवा सहकारिता समिति द्वारा नव निर्मित 10 दुकानों का अवैधानिक तरीकों से आवंटन मामले को लेकर ढिकोला जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण व जन प्रतिनिधि समिति के बाहर एकत्रित होते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे और समिति के खिलाफ के मोर्चा खोल दिया।
प्रदर्शनकारी समिति का घेराव करते अध्यक्ष राजू खंडेलवाल को सामूहिक रूप से लिखित शिकायत पत्र दिया और ग्रामीणों ने आवंटन की गई दुकानों को निरस्त करने तथा नियमानुसार आवंटन प्रक्रिया अपनाते हुए नए सिरे से दुकानें आवंटन करवाने मांग की। ऐसा नही करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार समिति द्वारा हाल ही में ढिकोला में 10 व्यवसायिक दुकानों का निर्माण करवाया। ग्रामीण मनीष नायक, ढिकोला पूर्व सरपंच नारायण जाट, भंवर बलाई, संदीप पटवारी, परमेश्वर जागेटिया, अभिषेक पाराशर, लादु लाल बावरी, चेतन भाट, शंकर जाट, रामेश्वर जाट, प्रहलाद बावरी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने समिति के पदाधिकारियों पर मनमाने ढंग से भाई भतीजावाद कर समिति की दुकान अपने चहेतों को आवंटन कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रक्रिया में राज्य सरकार के आवंटन नियमों की अवहेलना की गई जिसे ग्रामीण बर्दाश्त नही करेंगे। इस मौके पर गोविंद जाट, भंवर भील, भैरू कहार, लोकेश सेन, जितेंद्र गहलोत, गुड्डू उस्ताद, संजू भाट, राजू सोड़ावत, प्रकाश तिवाड़ी, महादेव तेली शिता कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।