आज अजमेर पहुंचेगी लंपि वायरस नियंत्रण के लिए एक लाख वेक्सीन डोज

Spread the love

आज अजमेर पहुंचेगी लंपि वायरस नियंत्रण के लिए एक लाख वेक्सीन डोज

 

** अजमेर सरस डेयरी व प्रशासन का रहा साझा प्रयास

 

अजमेर, । अजमेर सरस डेयरी व जिला प्रशासन के साझा प्रयास से शुक्रवार को लंपि वायरस नियंत्रण के लिए एक लाख डोज दोपहर तक अजमेर पहुंच जाएगी। जिला प्रशासन ने पशुपालन विभाग को इस डोज को पशुपालकों तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा है। लंपि वायरस नियंत्रण के लिए हैस्टर कंपनी द्वारा निर्मित यह वैक्सीन गुजरात के अहमदाबाद से अजमेर पहुंचेगी। डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि संपूर्ण जिले में लंपी स्किन वायरस तीव्र गति से फैल रहा है, इसके नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, राज्य के कृषि ,प्रबंध निदेशक व पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक से चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया गया है। शुरुआती दौर में यह एक लाख डोज मंगवाई जा रही हैं तीन से चार दिन के अंतराल में एक लाख डोज औऱ मंगवाई जाएगी। चौधरी ने बताया कि जिले भर में लगभग 3.50 लाख गाएं हैं, जिनके बचाव के लिए राज्य की संवेदनशील सरकार व कृषि मंत्री द्वारा जो सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिया गया हैं, वह स्वागत योग्य हैं । चौधरी ने बताया कि यह वायरस नियंत्रण का टीका प्रत्येक पीड़ित पशु को 1 से 3 एमएल तक लगाया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक लक्षण है और जो गाय पशुपालक के पास एकल रूप में है, उन्हें एक एमएल मात्रा तक का टीका लगाया जाएगा तथा गौशाला व सामूहिक स्थान पर जहां गाएं एकत्र हैं औऱ वहां पर वायरस के लक्षण हैं तो वहां प्रत्येक गाय को हो 3 एम एल का टीका लगाया जाएगा। चौधरी ने बताया कि उपखंड व ग्राम स्तर पर पशुपालन विभाग द्वारा यह टीका पशुपालकों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।चौधरी ने बताया कि जिले में दूध संकलन केंद्र (बीएमसी) के माध्यम से भी यह टीका पशुपालकों तक पहुंचाया जाएगा ,इसके लिए पशुपालन विभाग ने भी संपूर्ण तैयारी कर ली है । पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि जिला कलेक्टर के द्वारा गठित लंपि वायरस नियंत्रण कमेटी के सभी अधिकारी इसमें अपना पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। इसके लिए उपखंड व ग्राम स्तर पर जिम्मेदारियों का आवंटन कर दिया गया है।

विजय कुमार पाराशर

आवाज राजस्थान की

9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *