कलक्टर ने अनुपस्थित कनिष्ठ सहायक को निलंबित करने के दिये निर्देश।

कलक्टर ने अनुपस्थित कनिष्ठ सहायक को निलंबित करने के दिये निर्देश।
Spread the love

बीडीओ ने कार्मिक को जारी किया नोटिस।

कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी का भी किया औचक निरीक्षण

रोगियों से चिकित्सा सुविधाओं का लिया फीडबैक
शाहपुरा , 30 अगस्त। शाहपुरा कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को राज्यास के ग्राम पंचायत कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ सहायक को निलंबित करने के बीडीओ को निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार कलक्टर शेखावत राज्यास ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका की जाँच के दौरान पाया गया कि पंचायत कार्यालय के कनिष्ठ सहायक नानू राम जाट लम्बे समय से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे है। मौक़े पर उपस्थित शेखावत ने तुरंत बीडीओ चुनाराम विष्णोई को एलडीसी जाट को निलंबित करने के निर्देश देते हुए जाट के विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई करने को कहा। विष्णोई ने शीघ्र कार्मिक को नोटिस जारी किया। बीडीओ विष्णोई ने बताया कि सोमवार को जाट को चार्ज सीट थमा दी जाएगी।

पीएससी का किया निरीक्षण: शेखावत के अनुसार जिलेवासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने के उद्देश्य से राज्यास पीएससी केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, मुख्यमंत्री निःशुल्क औषधी वितरण केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता, लेबोरेट्री सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं, चिकित्सक व स्टापकर्मियो द्वारा दी जारही सेवाओं के बारे में शेखावत ने अस्पताल में उपचार करवाने आये रोगियों से जानकारी हांसिल की। चिकित्सालय की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चिकित्सालय प्रभारी चिकित्सक को स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से रूबरू हुए कलक्टर: निरीक्षण के दौरान शेखावत राज्यास में ही आंगनबाड़ी केंद्र जा पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बच्चों की उपस्थिति पंजिका जांची। शेखावत बच्चों से रूबरू होते हुए आंगनबाड़ी में मिल रहे पोषाहार के बारे में जानकारी ली। केंद्र संचालिका से पोषाहार की गुणवत्ता व
बच्चों के लिए गरम भोजन प्रदाय की भी स्थिति भी ब्यौरा लेते हुए अन्य सुविधाओं के बारे में जाना। बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
शेखावत ने कहा कि ज़िले की विभिन्न सीएचसी, पीएचसी का निरीक्षण बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाये रखने के लिये किया जा रहा है औऱ आगे भी यह जारी रहेगा।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *