ग्राम रामपुरा तेजाजी धाम पर श्री वीरतेजा जी व बासक बाबा का विशाल मेला 13 सितम्बर को
अजमेर (ARK News) । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के ग्राम रामपुरा स्थित श्री वीरतेजा जी व बासक बाबा का विशाल मेला भादवा सुदी दशवीं शुक्रवार दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को आयोजित किया जायेगा। समिति के कोषाध्यक्ष कृष्णगोपाल अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री वीरतेजा जी महाराज एवं बासक बाबा का विशाल मेला 13 सितम्बर को झण्डारोहण के साथ शुरू होगा।
मेलेे में आस-पास के गांवों के ग्रामीण 150 झण्ड़े के साथ रामपुरा पहुंचेंगे तथा मेले में हजारों की संख्या में श्रृद्धालु रामपुरा तेजाधाम में बाबा के दर्शन करेंगे। मेले में हजारों की संख्या में आनेवाले श्रृद्धालुओं को समस्या ना हो इस बाबत् तेजाधाम कमेटी के अध्यक्ष चत्तरसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पुलिस व प्रशासन के साथ तेजा धाम कमेटी के पदाधिकारी ने सामुहिक बैठक करते हुए छाया, पानी, टेन्ट, नि:शुल्क भण्डारे, मूलभूत सुविधाओं, खेल प्रतियोगिताओं सहित सुरक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
समिति के उपाध्यक्ष तथा पूर्व सरपंच गोर्वधन सिंह राठौड़ ने बताया कि 13 सितम्बर 2024 को आयोजित मेले में केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा सहित पूर्व विधायक, पूर्व प्रधान, सरपंचगण व अन्य गणमान्य नागरिक मेले में आएंगे। समिति के सचिव नन्दलाल शर्मा ने बताया कि रामपुरा तेजाधाम में प्रतिवर्ष बाबा का विशाल मेला आयोजित किया जाता है।
मेले में धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताऐं, घोड़ी डांस, अतिथि सम्मान तथा नि:शुल्क भण्डारा व प्रसाद वितरण जैसे आयोजित किये जाते है।