केकड़ी पंचायत समिति की 6.5 करोड़ के वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन समस्याओं का तय समय पर हो निस्तारण-होनहार सिंह राठौड़

केकड़ी पंचायत समिति की 6.5 करोड़ के वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन समस्याओं का तय समय पर हो निस्तारण-होनहार सिंह राठौड़
Spread the love

अजमेर (ARK News)। पंचायत समिति केकड़ी के सभागार में दोपहर 2:00 बजे होनहार सिंह राठौड़ प्रधान पंचायत समिति केकड़ी की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया उप जिला प्रमुख हगामी लाल जाट एवं जिला परिषद सदस्य खुशीराम वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक, घनश्याम आर्चाय, दिनेश कुर्मी, बन्नालाल बैरवा, अन्य पंचायत समिति सदस्य तथा पंचायत समिति क्षेत्र के 16 सरपंचों की मौजूद। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, खीवसिंह राठौड़ उपअधिक्षक पुलिस केकड़ी, तहसीलदार रामकल्याण मीणा व अन्य उपखण्ड स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में सदन की कार्यवाही की गई वर्चुअल मीटिंग द्वारा डॉ. रघु जी शर्मा विधायक विधान सभा क्षेत्र केकड़ी द्वारा संबोधन किया गया तथा विधानसभा क्षेत्र केकड़ी की समस्त सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग की सडकों का अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग अवलोकन करेंगें तथा मरम्मत योग्य सडकों का पेचवर्क कार्य अगले 15 दिवस में करें तथा नवीन व स्वीकृत सडकों का कार्य समय पर करवाने के लिये पाबन्द किया गया इसी तरह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित सदन में उठायी गई समस्त समस्याओं का निराकरण समय पर करने के लिये पाबन्द किया। विद्यत विभाग पर चर्चा के दौरान समस्याओं का समय पर निस्तारण करने का प्रस्ताव लिया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य गुणवता पूर्ण करवाने का प्रस्ताव लिया। सलारी-मोलकिया वाया तसवारिया बघेरा बाईपास तक सडक बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया। पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक द्वारा पुरानी पानी की टंकी को हटाने का प्रस्ताव लिया एंव बघेरा से हरिरामपुरा, बघेरा से काबरिया तथा बघेरा से थली मोड तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव लिये। पंचायत समिति सदस्य गोपाल मीणा द्वारा केकड़ी से पुराना कोटा रोड़ वाली सडक पूर्ण क्षतिग्रस्त है जिसमें आये दिन हादसे हो रहे है, उक्त सडक को जल्द से जल्द निर्माण किया जायें। कादेड़ा पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुर्मी द्वारा पेयजल समस्याओं से अवगत करवाया। सदन में विकास अधिकारी मधुसूदन ने मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा ग्राम पंचायतों द्वारा 02 अक्टूबर 2022 की ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित 6.5 करोड़ के वार्षिक प्लान को सदन में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया बाद विचार विमर्श के मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना का बजट सदन में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया, सदन में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य एंव चिकित्सा विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, सभी पर चर्चा की गई तथा सदन में उक्त विभागों से संबंधित समस्याओं। निस्तारण हेत संबंधित विभाग के अधिकारियों को पाबन्द किया गया तथा सदन में उठे गये बैठक से पर्व समस्या का समाधान कर पंचायत समिति कार्यालय को अवगत करावें। अन्त में प्रधान महोदय होनहार सिंह राठौड़ द्वारा आज की समस्त कार्यवाही पर चर्चा करते हुये सधन्यवाद साधारण सभा का समापन किया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *