अजमेर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित
जिला सरपंच संघ अध्यक्ष व खातोली सरपंच हरिराम बाना को रविवार को राजकीय स्कूलों के विकास में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि 28 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में रविवार को आयोजित किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावार सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान के तहत जिला सरपंच संघ अध्यक्ष बाना को शिक्षा भूषण अवार्ड से प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भामाशाह बाना ने पीईईओ क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खातोली सहित अन्य स्कूलों में करीब 25 लाख रुपए से अधिक का विकास कार्य अपनी निजी आय से कराया सरपंच बाना के सम्मानित होने पर ग्रामवासियों ने खुशी जताई।
राठी का भी सम्मान |
श्रीनगर उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने भामाशाह गोपाल राठी को सम्मानित किया। राठी ने 2021 में सरपंच दिलीप राठी के आग्रह पर खेड़ा चौराहा स्थित जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय में रेनोवेशन के साथ करीब दो करोड़ 32 लाख रुपए खर्च किए। विद्यालय में 20 नए कक्षा कक्ष मय डबल मंजिल बरामदें, अत्याधुनिक शौचालय, 500 छात्रों के बैठने हेतु फर्नीचर, वाटर कूलर, बोरिंग, सीसी ग्राउंड फर्श, स्टेज के साथ नवीन आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करवाया।