शिवपुरा करनोस बांध में रिसाव, जनप्रतिनिधियों ने किया दौरा
उच्चाधिकारियों को दी शिकायत, खतरे का जताया अंदेशा
करनोस | शिवपुरा करनोस बांध की चादर पिछले कई दिनों से चल रही है। इसी बीच क्षतिग्रस्त हुई चादर से पानी की रिसाव होने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी ग्रामीणों ने रविवार को इसकी सूचना केसरपुरा मेवाड़िया सरपंच प्रतिनिधि किशन सिंह रावत एवं करनोस सरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल गुर्जर को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुई चादर एवं तालाब की पाल का निरीक्षण कर उच्च
अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने उपखंड अधिकारी रामकुमार टांडा एवं तहसीलदार रामकुमार जांगिड़ एवं क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा को उनकी तत्काल सूचना दी। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त चादर में सीमेंट के कट्टे एवं मिट्टी डलवाकर इसको दुरुस्त किया जाएगा जिसे पानी रिसाव नहीं हो एवं पीछे बसे गांवों वालों को जान माल का खतरा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।