केरिया खुर्द के ग्रामीण एकमात्र हैंड पंप पर निर्भर, बारिश से घिरे पानी ने बढ़ाई मुश्किलें
नागोला | ग्राम केरिया खुर्द के लोग सिर्फ एक हैंड पंप के पानी पर निर्भर हैं। यह हैंड पंप इन दिनों बारिश के पानी से घिरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हर तीन दिन में बीसलपुर से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं होता। गांव से बाहर गणेश बैरवा के मकान के पास स्थित हैंड पंप में मीठा पानी है, इसलिए पूरा गांव इसी से पानी भरता है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से अनुरोध किया है कि हैंड पंप के चारों ओर जमा बरसाती पानी की निकासी की जाए।
कोटड़ी 12 मिल सराना में 6 सितंबर को संकट मोचन हनुमान महाराज मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। महंत श्री द्वारिका दास महाराज के अनुसार, 5 सितंबर को रात 9 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा।