पहले महापौर बने राकेश पाठक: आज से कहिए नगर निगम भीलवाड़ा…
शहर के विकास को गति मिलने की उम्मीद!
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा नगर परिषद अब नगर निगम में बदल गई है, और इसके साथ ही शहर के पहले महापौर बनने का गौरव राकेश पाठक को प्राप्त हुआ है। सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और सचिव सुरेश कुमार ओला ने इस संबंध में आदेश जारी किए, जिससे यह ऐतिहासिक परिवर्तन संभव हुआ।
नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद, राकेश पाठक ने शहरवासियों को आश्वासन दिया कि इस नए परिवर्तन से भीलवाड़ा के विकास में नई गति आएगी। उन्होंने कहा, “नगर निगम बनने से शहर को केंद्र और राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलेगा, जो अब निगम स्तर पर लागू की जा सकेंगी।” पाठक का मानना है कि यह अपग्रेडेशन शहर की आर्थिक और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे भीलवाड़ा को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया जा सके।
राज्य के वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पेश बजट के दौरान भीलवाड़ा को नगर निगम का दर्जा देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद शहरवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया। अब, राकेश पाठक के नेतृत्व में, भीलवाड़ा के नागरिकों को उम्मीद है कि उनके शहर का विकास और तेजी से होगा।