शाहपुरा जिला चिकित्सालय में 60लाख रुपये के कार्य स्वीकृत।
शाहपुरा जिला चिकित्सालय में 60लाख रुपये के कार्य स्वीकृत।
शाहपुरा। जिला चिकित्सालय में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की जिला स्तरीय बैठक अस्पताल के सभागार में कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें60 रुपये के कार्य स्वीकृत किये गए। पूर्व में किये गये विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया एवं आगामी विकास कार्यों के लिए चर्चा कर निर्णय लिये गये। जिसमें चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए विभिन्न सुविधाओं से संबंधित लगभग 60 लाख रुपये के विकास कार्यो के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें चिकित्सालय में एम्बुलेन्स व्यवस्था, कचरा प्रबंधन व ऑक्सीजन सिलेण्डर हेतु एक लोडिंग टेम्पो क्रय करने, समुचित लाईट व्यवस्था, सीसी टीवी कैमरा, चिकित्सालय में रंग रोशन कराने, परिसर की सफाई हेतु वैक्यूम क्लीनर एवं परिजनों के छोटे बच्चों हेतु पालना एवं बैंच लगाने एवं चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में नया फर्निचर खरीदने का प्रस्ताव पारित किये गये।
पीएमओं डॉ अशोक जैन, डॉ हीरापाल मीणा, बीसीएमओ डॉ एसएन शर्मा नर्सिंग अधीक्षक अशोक चौधरी एसएनओ कैलाश गोठवाल, एसएनओ ओमप्रकाश शर्मा एवं नरेश सैनी लेखाकार मौजूद रहे।