एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण।

एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण।
Spread the love

एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण।
विद्यालय छात्राओं की ली क्लास।
खंडहर पटवार घर को देख तहसीलदार को दिए निर्देश।
शाहपुरा।
उपखण्ड अधिकारी निरमा बिश्नोई ने बुधवार को सुबह सुबह ही शाहपुरा की रियासतकालीन गोशाला सहित उपखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गौशाला में पहुंच व्यवस्थापक माधव प्रसाद से गायों की खाने के लिए घास, पानी की व्यवस्था के साथ बारिश में उनके रख रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाते हुए गायों के स्वास्थ्य के बारे में जाना। गायों को दुलारते हुए अपने हाथ से गुड़ खिलाया।
छात्राओं की ली क्लास:- निरीक्षण के दौरान एसडीएम विश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के बीच पहुंचकर विद्यालय की व्यवस्थाओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ाने, समय पर विद्यालय आने अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। छात्राओं की क्लास लेती हुई क्लास में छात्राओं के पास जाकर एसडीएम ने पठन सम्बन्धी कई सवाल जवाबों के माध्यम से छात्राओं का शैक्षणिक स्तर जांचा। छात्राओं से विद्यालय से सम्बंधित व पढ़ाई को लेकर किसी को कोई समस्या तो नही छात्राओं से जाना।
झर झर पटवार घर की हालत देखी: निरीक्षण करते हुए एडीएम शाहपुरा शहर के मध्य झर झर हालात में पटवार घर पहुंची। जहां मोहल्लेवासी जमा होगये। लोगों ने खण्डर म् तब्दील हो रहे पटवार घर की सुद लेने की मांग करते हुए बताया कि पटवार घर के अंदर बड़े बड़े पेड़ पौधे घास ने जंगल का रूप लेलिया है। बारिश व सामान्य दिनों में भी पेड़-पौधों के झुरमुट में रेंगने वाले जीवों से आसपास मकान वालों को हर समय खतरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि सायं ढलते ही खण्डर पटवार घर मदिरा पीने वालों की शरनास्थली बन जाता है। जिससे मोहल्लेवासी परेशान है। मौक़े पर तहसीलदार रामकुंवार पुनिया को एसडीएम ने खास निर्देश दिए।
ख़ामोर ग्राम व्यवस्थाओं का लिया जायजा:-
इस दौरान विश्नोई ख़ामोर ग्राम जाते हुए सड़कों के हालात देख चोंक गई। ग्राम की बिगड़ी पेयजल व्यवस्था की शिकायत पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अशिकारी को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी को गांव में पानी निकासी व गांव की स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *