ज़िला कलक्टर श्री अंशदीप पंहुचे राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सड़क सुरक्षा अग्रदूत एवं हेलमेट वितरण के देवास ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में ।अग्रदूतों को दिलायी हेलमेट युक्त एवं दुर्घटना मुक्त पंचायत बनाने की शपथ

ज़िला कलक्टर श्री अंशदीप पंहुचे राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सड़क सुरक्षा अग्रदूत एवं हेलमेट वितरण के देवास ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में ।अग्रदूतों को दिलायी हेलमेट युक्त एवं दुर्घटना मुक्त पंचायत बनाने की शपथ
Spread the love

ज़िला कलक्टर श्री अंशदीप पंहुचे राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सड़क सुरक्षा अग्रदूत एवं हेलमेट वितरण के देवास ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में ।अग्रदूतों को दिलायी हेलमेट युक्त एवं दुर्घटना मुक्त पंचायत बनाने की शपथ
सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ)भारत सरकार की सड़क सुरक्षा एडवोकेसी योजना अन्तर्गत
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी , परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, स्टीलबर्ड एवं पंचायत समिति मसूदा के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत जीवाणा एवं देवास में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम अलग-अलग ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ जिसमें 2 घण्टे के सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण के उपरांत दोनों ग्रांम पंचायतों के 200 ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाया अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी अजमेर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड ने सभी ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा से दोस्ती कर हेलमेट को अपनी प्रिय वस्तु मानकर अपनी अपनी ग्राम पंचायत को हेलमेट युक्त, रिफ्लेक्टिव युक्त, लाइसेंस युक्त, दुर्घटना मुक्त, दुर्घटना में घायल की मदद करने में सबसे आगे रहने वाली पंचायत बनाने की अपील की ।देवास ग्राम पंचायत में ज़िला कलक्टर श्री अंशदीप डॉ. राठौड़ के आग्रह पर सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से मुख़ातिब हुए इस दौरान स्थानीय निवासी अजमेर डेयरी चेयरमेन श्री रामचंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में शरीक हुए । ज़िला कलक्टर ने डॉ. राठौड़ को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण स्थानीय भाषा में देते हुए देखकर उसे जारी रखवाया तथा पूरा सड़क सुरक्षा चक्र उन्होंने अपने सामर् ग्रामीणों को उदाहरण सहित समझाते हुए देखकर उन्होंने डॉ. राठौड़ एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी टीम को बधाई दी साथ ही ग्रामीणों से सड़क सुरक्षा प्रश्न पूंछते हुए सोसायटी द्वारा उपलब्ध सडक सुरक्षा सामग्री को पढ़ने एवं डॉ. राठौड़ द्वारा दिये प्रशिक्षण से सीखी बांतों को जीवन में उतार कर पंचायत को हेलमेट युक्त एवं दुर्घटना मुक्त बनाने की अपील की जब यह कार्य सभी अग्रदूत पूरा करेंगे तो वापिस देवास ग्राम पंचायत आने का वादा किया । डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने अग्रदूतों को सम्बोधित करते हुए डॉ. राठौड़ द्वारा बताये नियमों को अपनी एवं अपनी परिवार की रक्षा के लिए पालन करने की अपील की । सोसायटी के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कलक्टर के आग्रह पर डेयरी के सहयोग से पशुपालकों के लिए हेलमेट जागरूकता एवं वितरण अभियान चलाने पर विचार करने की बात कही । जीवाणा ग्राम पंचायत में सरपंच भोमाराम प्रजापत , उप सरपंच श्री प्रभु सिंह , पूर्व उप सरपंच श्री लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा डॉ. राठौड़ एवं सोसायटी टीम का स्वागत किया तथा सरपंच प्रजापत ने टीम को विश्वास दिलाया कि इस पंचायत को सभी अग्रदूत मिलकर दुर्घटना मुक्त बनाकर रहेंगे उसके बाद सभी को शपथ सरपंच श्री भोमाराम ने दिलायी । स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मोना शर्मा ने भी ग्रामीण अग्रदूतों को सड़क के नियम बताये । राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक भरत गुर्जर ने घर सुरक्षित पंहुचने के लिए सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिन्दुओं यथा वाहन से सम्बन्धित जानकारी, सड़क की भाषा, रोड चिन्हों एवं मार्किंग, सड़क पर रंगों का महत्व, सड़क पर ड्राइवर के कर्तव्य एवं प्राथमिक अधिकार, घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन के अधिकार , पुलिस एवं अस्पताल के कर्त्तव्य, मोटर वाहन चालन विनिमय के 40 नियम, अपराध एवं शास्तियाँ आदि की जानकारी रोचक तरीक़े से स्थानीय भाषा बताया डॉ. राठौड ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना , राष्ट्रीय गुड़ सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी । देवास ग्राम पंचायत के सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को शपथ ज़िला कलक्टर श्री अंशदीप ने करायी । शपथ के बाद ज़िला कलक्टर के समक्ष सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा , सर सलामत-सब सलामत, अब सड़कों पर नहीं बिखरने देंगे -लाल खून. लाल खून के नारे लगाये गये सभी अग्रदूतों को ज़िला कलक्टर, डेयरी अध्यक्ष, एआरटीओ, उपखंड अधिकारी संजू मीणा, तहसीलदार बिजयनगर सुभाष स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि श्री विजय वैष्णव सोसायटी राजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा हेलमेट वितरित किये गये । ज़िला कलक्टर द्वारा सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक की प्रशंसा की गई तथा सभी से इसे हमेशा साथ रखने की अपील की गई । सरपंच प्रतिनिधि वैष्णव सहित ग्रामीणों ने ज़िला कलक्टर सहित सभी अतिथियों का साफ़ा एवं माला पहनाकर परम्परागत तरीक़े से स्वागत किया । राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की पूजा चौधरी ने सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया कि 42 हज़ार हेलमेट वितरित किये जा चुके है जिसमें मसूदा पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में अब तक 1400 हेलमेट वितरित किये जा चुके है ।सोसायटी के सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कलक्टर एवं डेयरी अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का आभार जताया ।कार्यक्रम में अपार उत्साह देखने को मिला।
सोसायटी टीम द्वारा गुड सेमेरिटन एवं फ़र्स्ट रेस्पोन्डर का भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी अग्रदूतों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र तथा सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक दी तथा हेलमेट वितरित किये ।
सभी अतिथियों को सोसायटी द्वारा स्मृति चिन्ह दिये गये। ज़िला कलक्टर को ग्रामीणों ने देवास ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया जिसपर ज़िला कलक्टर ने तत्काल उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया । सभी ग्रामीण ज़िला कलक्टर के सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में आने से गद्गगद नज़र आये
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *