राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोला, पीसांगन हुआ जलमग्न
पीसांगन क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा का असर अब विद्यालयों पर भी नजर आ रहा है ।कल रात को हुई वर्षा के कारण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोला, पीसांगन का संपूर्ण विद्यालय परिसर पानी में डूब गया है, इस वजह से छात्र-छात्राओं और स्टाफ का कक्षा कक्षा तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है ।
इसके अलावा जल भराव के कारण जनहानि की संभावना भी उत्पन्न हो गई है ।विद्यालय के पीछे स्थित तालाब का पानी लगातार विद्यालय परिसर में बढ़ता जा रहा है । प्रशासन के द्वारा यदि तालाब को थोड़ा खाली करवा दिया जाए तो विद्यालय की व्यवस्थाएं पुनः दुरस्त हो सकती है । विद्यालय द्वाराजल भराव की सूचना सरपंच साहब गोला एवम प्रशासन को प्रेषित की गई है