श्रीनगर पंचायत समिति मैं उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित 30 प्रकरण आए सामने आज श्रीनगर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी अंशूला आमेरिया ने की जनसुनवाई 30 प्रकरण आए सामने विभागीय प्रशासन अधिकारी रहे मौजूद विकास अधिकारी भंवरलाल चारण नायब तहसीलदार रूप नारायण यादव
संवाददाता रघुनंदन पारीक
श्रीनगर पंचायत समिति मैं उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित 30 प्रकरण आए सामने
आज श्रीनगर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी अंशूला आमेरिया ने की जनसुनवाई 30 प्रकरण आए सामने विभागीय प्रशासन अधिकारी रहे मौजूद विकास अधिकारी भंवरलाल चारण नायब तहसीलदार रूप नारायण यादवसहायक विकास अधिकारी नंदकिशोर कुमावत रोहित दास रणवा सहायक खंड अधिकारी आशीष अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों को कह रहे कर्मचारी मौजूद
उपखंड अधिकारी अंशुला अमेरिया ने बताया कि चिरंजीव योजना फ्रीज जुडने वाले लोगों से 850 रुपए वसूले जा रहे हैं इन पर सख्त कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश किए जारी
यह हुए प्रकरण दर्ज , आयोजित जनसुनवाई में कार्यक्रम में
1 लीरी केवाडिया काना नाथ ने गांव में आबादी भूमि पर अतिक्रमण होने के बाबत में शिकायत दर्ज
2 लवेरा से हरका गुर्जर गुर्जर द्वारा आबादी भूमि पर अतिक्रमण हटाने बाबत
3 कृष्ण गोपाल पारीक ने बताया कि प्रधानमंत्री निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है अभी तक खाते में राशि नहीं पहुंची इस तरीके से 30 प्रकरण आए सामने