कांग्रेस काम करती है भाजपा केवल बातें,आज प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है चर्चा*राठौड़ नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य के प्रति रहूंगी संकल्प बद्ध -द्रौपदी

कांग्रेस काम करती है भाजपा केवल बातें,आज प्रदेश  सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है चर्चा*राठौड़    नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य के प्रति रहूंगी संकल्प बद्ध -द्रौपदी
Spread the love

*कांग्रेस काम करती है भाजपा केवल बातें,आज प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है चर्चा*राठौड़

नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य के प्रति रहूंगी संकल्प बद्ध -द्रौपदी

अजमेर(वि.)। कांग्रेस काम करती है और भाजपा केवल बातें, प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है , चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख तक इलाज, राजकीय कर्मचारीयों को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ , इन्दिरा रसोई योजना शहरी व ग्रामीण, नरेगा योजना गांव के साथ साथ अब शहरों में भी शूरू की गयी , किसानों को बिजली ,सहीत अनेक योजनाओं से आज प्रदेश खुशहाल हो रहा है यह कहते हुए आरटीडीसी चैयरमेन ध्रमेन्द्र राठौड़ ने कहा अब तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 जिले व 3 सभाग के साथ साथ पुष्कर विकास प्राधिकरण की भी घोषणा की है राठौड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वाले केवल बातें कर के लोगों को गुमराह करती हैं जब की कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है राठौड़ ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि
अजमेर नगर निगम में मनोनीत कांग्रेस की पार्षद द्रौपदी कोली को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है ।हम मिल कर शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे ।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान द्रौपदी कोली ने कहा कि नगर निगम में जो अधूरे कार्य अभी तक है ,उनकी ओर सत्तापक्ष का ध्यान दिला कर उसे पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नगर निगम में आने वाली शहर की समस्त कच्ची बस्तियों को एडीए नगर निगम में लाने का प्रयास किया जाएगा ताकि कच्ची बस्ती के लोगों को भी शीघ्र पट्टे मिल सके। नगर निगम में जो साधारण सभा का शेडयूल आगे पीछे होता रहता है उसके लिए प्रयास किया जाएगा कि 3 माह में निर्धारित समय में साधारण सभा का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि निगम के नाम से जो तथाकथित अवैध पट्टे दिए गए हैं, उनकी जांच जिला प्रशासन से करवाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी और जो इसमें लिप्त है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम के पार्षदों की प्रति मिलने वाली विकास राशि को बढ़ाने के प्रयास भी मजबूत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक भवन, खेल मैदान, जनता क्लीनिक ,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलवाने के लिए भी पूरे प्रयास करेंगे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा,आरटीडीसी के चैयरमेन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर पार्षद लक्ष्मी बुन्देल,बनवारी लाल शर्मा मनोनीत पार्षद, हेमंत शर्मा,कपिल सारस्वत,मनवर खान आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो-पत्रकार वार्ता में जानकारी देती नगर निगम में मनोनीत नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *