खेल-कूद का करो विचार, यह देता है स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार :- भागीरथ चौधरी* *सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन*

खेल-कूद का करो विचार, यह देता है स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार :- भागीरथ चौधरी*  *सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ  समापन*
Spread the love

*खेल-कूद का करो विचार, यह देता है स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार :- भागीरथ चौधरी*
*सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन*


दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव अजमेर लोकसभा क्षेत्र का समापन खेल मैदान मे रविवार को हुआ ! खेल महोत्सव के समापन सत्र मे महिला वर्ग गर्ल्स कब्बडी प्रतियोगिता मे केकडी को प्रथम पुरस्कार व द्वितीय स्थान पर मसूदा व तृतीय पुरस्कार प्रज्ञा कोलोज बिजयनगर को मिला!
महिला वर्ग मे बोलीवोल मे पंथर क्लब बिजयनगर द्वितीय पुस्कार प्रज्ञा कोलॉज बिजयनगर, तृतीय पुरस्कार गर्ल्स स्कूल बिजयनगर, मेराथन मे लड़को के वर्ग मे प्रथम अवतार प्रज्ञा स्कूल, द्वितीय रवि प्रज्ञा स्कूल , तृतीय रामेश्वर केशव स्कूल व लड़किया वर्ग मे प्रथम रविना गुर्जर गर्ल्स विधालय, निशा लौहार महेश शिक्षा सदन , तृतीय हेमलता बैरवा महेश शिक्षा सदन
व मैराथन पुरुष वर्ग ओपन मे प्रथम स्थान दीपक प्रज्ञा कोलेज , द्वितीय समर्थ केकडी, व तृतीय कुलदीप नसीराबाद, मैराथन महिला वर्ग मे प्रथम कोमल जाट केशव स्कूल द्वितीय कृष्णा सेन गर्ल्स स्कूल, तृतीय तनिश जाट केशव स्कूल मैराथन मे केकडी से 7 वर्ष निकुंज द्वारा हिस्सा लिया गया निकुंज को भी प्रथम पुरस्कार दिया गया! इसके अलावा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! इस मेहदी प्रतियोगिता मे शहर व ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ ने हिस्सा लिया गया ! मेंहदी प्रतियोगिता मे महिलाओ को मोमटो व प्रारितोषिक किया गया! इस अवसर पर अजमेर के लोकप्रिय सांसद भागीरथ चौधरी , भाजपा जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतडा ,सांसद खेल महोत्सव के सयोजक व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात आशीष सांड , वताधिकारी मसूदा ईश्वर सिह जी , बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश जी चौधरी, विजेन्द्र जी, पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सतीक्ष ओझा , नगर पालिक पार्षद गण मनीष वैष्णव मनोहर कोगटा , राजू आसवानी , कैलाश गुर्जर भाजपा नेता सुभाष वर्मा , भाजयुमो जिला it सयोजक ज्ञानचंद प्रजापत , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हितेश मेवाड ,नवमतदाता जिला सहयोजक अभिषेक रांका , महिला मोर्चा जिला मंत्री चित्रा टेलर , देवकी , उषा ओझा,वरिष्ठ कार्यक्रर्ता सोमदत ओझा, गोपाल साहू, करण सिंह राठौड , मसूदा मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डिया , मण्डल महामंत्री जगदेव सिंह राठौड , भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष शिवराज जाट, मोनू वर्मा,दीपिका वर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा, टीकम मेधवशी , मूलचन्द सरगरा, प्रेमचन्द गर्ग , नगर वासियो व गणमान्य नागरिको आदि मौजूद थे इस मौके सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा खेल-कूद का करो विचार, यह देता है स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार। खेल-कूद द्वारा होता है स्वास्थ्य का निर्माण, जरुरी है खेल क्योंकि स्वास्थ्य है जीवन का प्राण। स्मार्टफोन्स को स्वयं से दूर रखें, खेल-कूद को जीवन में जरूर रखें। हार या जित तो सिर्फ एक वक़्त होगा, पर खेलने से आजीवन हमारा शरीर स्वस्थ होगा। सांसद महोदय ने सांसद खेल महोत्सव का जोरदार आयोजन और शहर वासियो का धन्यवाद किया !आशीष सांड कार्यक्रम संयोजक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *