तालाब में डूबे युवक की मौत।
तालाब में डूबे युवक की मौत।
एसडीआरएफ, शाहपुरा आपदा प्रबंधन व स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला।
शाहपुरा। शाहपुरा के तहनाल गेट पर स्थित लालघाट तालाब में नहाने उतरे तहनालगेट निवासी मुकेश गुर्जर 30 की तालाब में डूबने से मौत होगई। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक, रमेश तिवारी, थाना प्रभारी राजकुमार बिरला, नगर सभापति रघुनन्दन सोनी आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गुर्जर बारिश में भीगते हुए बारिश की मस्ती में तालाब में छलांग लगाकर तैरने लगा। तालाब लबालब भर जाने से व तालाब की चादर देखने लोगों की भीड़ पहले से ही जमा थी। इसी दौरान गुर्जर तैरता हुआ कुछ दूरी पर चला गया। शायद सांस फूलने से पानी में हाथ मारने लगा। वहां देखते देखते युवक पानी में समा गया। कुछ युवा उसे बचाने कूदे भी सही लेकिन चंद मिनटों में पानी की गहराई में चला गया। सूचना पर पुलिस, प्रशासन मौक़े पर पहुंचे, आपदा प्रबंधन की टीम बाहर से बुलाये गोताखोर की टीम तथा शाहपुरा के कई तैराक, पुलिस के जवान एवं कई लोग डूबे युवक को ढूंढने में जुट गये। 3 घंटे के अथक प्रयासों से उन्हें सफलता हांसिल हुई और तालाब की गहराई से युवक के शव को बाहर निकाला गया। घटना आग की तरह शाहपुरा में फ़ैल गयी और सैंकड़ों लोगों का हजूम वहां उमड़ पड़ा। पानी की छोर पर खड़े लोगों की भीड़ बढ़ने लगी कोई औऱ हादसा नही हो इसे लेकर पुलिस को जाप्ता बुलाना पड़ा।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। मृतक के एक मासूम बच्चा है। शव घर पर पहुंचते ही घर, मोहल्ले में कोहराम मच गया।