केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने अतिवृष्टि से फसल खराबे को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
किसानों की समस्या पर कृषि राज्य मंत्री ने लिया तुरंत संज्ञान
किसानों ने राज्य मंत्री से मिलकर फसल खराबे के उचित मुआवजे की मांग रखी
किशनगढ़/अजमेर । शुक्रवार को नसीराबाद विधानसभा सहित अजमेर जिले के कई किसान हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे की समस्या लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ स्थित आवास पर पहुंचे। किसानों ने राज्य मंत्री से मिलकर अपनी चिंता व्यक्त की और बताया कि 2024-25 के खरीफ सीजन की मुख्य फसलें जैसे मुंग, उड़द, तिल, कपास, बाजरा, और ज्वार आदि पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। अत्यधिक बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है और वे बेहद चिंतित हैं।
किसानों ने यह भी कहा कि 2023 के फसल खराबे का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है, जिससे किसान वर्ग में निराशा फैल रही है। किसानों ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मिलना चाहिए ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें और अगली फसल की तैयारी कर सकें।
इस पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवाई जाए और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
इस मौके पर भाजपा श्रीनगर मण्डल अध्यक्ष के.के. जोशी तिहारी, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप सकडोळ्या, सौदान भाखर, हरीराम ठेकेदार, रामदेव भाखर, मिठू भाखर, बसराम चौधरी, रामसिंह चौधरी सहित सैकड़ों किसान और आमजन भी उपस्थित रहे।
किसानों को उम्मीद है कि राज्य मंत्री की इस पहल से उन्हें जल्द राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा।