नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण का ललित गोयल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने लिया जायजा, नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों से किया संवाद कायम, प्रशिक्षण स्थल की देखी व्यवस्थायें व पाठ्यक्रम का संक्षिप्त में लिया फीड बैक

नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण का  ललित गोयल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने लिया जायजा, नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों से किया संवाद कायम, प्रशिक्षण स्थल की देखी व्यवस्थायें व पाठ्यक्रम का संक्षिप्त में लिया फीड बैक
Spread the love

नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण का  ललित गोयल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने लिया जायजा, नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों से किया संवाद कायम, प्रशिक्षण स्थल की देखी व्यवस्थायें व पाठ्यक्रम का संक्षिप्त में लिया फीड बैक

अजमेर जिले में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी बैच 2021 के प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण स्थान होटल किंग एडवर्ड मैमोरियल, स्टेशन रोड, अजमेर में जिला परिषद अजमेर के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण के ग्याहरवें दिन दिनांक 26 मई 2023 शुक्रवार को प्रातःकाल की बेला में योगाभ्यास सत्र के दौरान सूर्य नमस्कार व मंदगति योग, कमर व घुटनों सूक्ष्म व्यायाम की क्रियाओं का प्रशिक्षक  नन्दकिशोर कुमावत सहायक विकास अधिकारी व  सुशीला रावत ने अभ्यास कराया।


कुमावत ने सूर्य नमस्कार योग क्रिया पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शारीरिक और मानसिक शक्ति, शरीर पर बेहतर नियंत्रण, मन की शांति, संतुलित ऊर्जा और आंतरिक शांति जैसे कई लाभों का अनुभव करने के लिए सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना बेहतर विकल्प हो सकता है। रोजाना इस योग को करने से शरीर, श्वास और चेतना के बीच गहरा संबंध बनाते हुए शक्ति को बढ़ावा दिया जा सकता है। शरीर को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए रोजाना योग का अभ्यास करना आवश्यक माना जाता हैं।
शैक्षणिक सत्र के दौरान  ललित गोयल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया व नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों से किया संवाद कायम एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अध्ययन की बारे में चर्चा की, प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थायें देखी व प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों के पाठ्यक्रम का संक्षिप्त में प्रशिक्षकों  श्यामसुंदर चचावा,  नन्दकिशोर कुमावत सहायक विकास अधिकारी,  राजेश जैन कार्यवाहक प्राचार्य पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर से फीड बैक लिया।
आज के प्रशिक्षण सत्र के दौरान पंचायतों से संबंधित अपेक्षित ओनलाईन कार्य (एएमएस, जीएफएआर,सीसीए,ऑडिट ओनलाईन, राज काज, जिओ टेगिग) इत्यादि का प्रशिक्षण  नन्दकिशोर कुमावत सहायक विकास अधिकारी व  अभिषेक शुक्ला संयुक्त रूप से दिया।
ई-पंचायत/ई ग्राम स्वराज आदि निर्माण कार्य-(ग्रामीण कार्य निर्देशिका, बीएसआर, प्रशासनिक स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, व्यय राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र यूसी, कार्य पूर्णता प्रमाण सीसी, मुल्यांकन पुस्तिका एमबी विद साईट के संबंध मे  राजेश जैन ने प्रशिक्षण दिया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *