मुख्यमंत्री ने उठाए मंदिरों व धार्मिक स्थलों के लिए अहम कदम-राठौड़ पुजारियों की भर्ती व मानदेय बढ़ाने का सपना पूरा किया- मंत्री रावत आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लोगों से किया आग्रह

मुख्यमंत्री ने उठाए मंदिरों व धार्मिक स्थलों के लिए अहम कदम-राठौड़  पुजारियों की भर्ती व मानदेय बढ़ाने का सपना पूरा किया- मंत्री रावत  आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लोगों से किया आग्रह
Spread the love

मुख्यमंत्री ने उठाए मंदिरों व धार्मिक स्थलों के लिए अहम कदम-राठौड़

पुजारियों की भर्ती व मानदेय बढ़ाने का सपना पूरा किया- मंत्री रावत

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लोगों से किया आग्रह

अजमेर। होटल आरटीडीसी में मंगलवार शाम को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ व देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने प्रेस वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि हमारी सरकार धार्मिक स्थलों व मंदिरों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। पुष्कर में अभी जो विकास कार्य हमारी सरकार में हुए है, वो आजादी से अब तक नहीं हो सके है। पूरे राजस्थान में सिर्फ पुष्कर को ही पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाया गया। पुष्कर की घाटों के लिए 80 करोड की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। पुष्कर सरोवर में बरसों से सीवरेज के गंदा पानी रोकने का काम नहीं हुआ, जो हमारी सरकार ने किया। ब्रह्मा  मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र से स्वीकृति लेकर आए व श्रद्धालुओं के लिए रेम्प बनवाने का काम किया। हमारा सपना की गोवर्धन की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग बने और पुष्कर में महाकाल व बनारस  से भी अच्छा विकास हो। राठौड़ ने कहा कि बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए ब्रह्मा मंदिर पर रेम्प बनाने का काम किया। पुष्कर में गोल्फ कोर्स लेकर आए । मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के लिए काम किया है।  गायों के लिए  भी अनुदान  दिया है।  राठौड़ ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने पुष्कर पशु मेले का उद्घाटन किया और सरोवर की घाटों पर दीपदान किया। उन्होंने कहा कि पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के लिए भूमि पूजन किया और दो बार दौरा कर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था करने के कदम उठाएं है। जिला कलेक्टर व एसपी को सुरक्षा व्यवस्था माकूल करने के निर्देश दिए हैं। कथा समिति के प्रतिनिधि की मांग पर आरटीडीसी की पार्किंग निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन कें लिए भी पर्याप्त व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। राठौड़ ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भी शिव भक्त है। हम सभी परिवार के साथ शिव पुराण कथा सुनने के लिए जाएंगे।  राठौड़ ने सभी से आग्रह किया कि सावन मास में  पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा श्रवण का लाभ उठाएं। प्रेस वार्ता के दौरान उद्योग व देवस्थान विभाग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों के लिए अच्छे फैसले लिए है।  मंदिर के पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 5  हजार रुपए किया है। मंदिर में काम करने वालों का भी मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐसा कोई मंदिर नहीं है, जहां पूजा नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पुजारी की भर्ती करना व उनका मानदेय बढ़ाना बढ़ाने का सपना हमारे मुख्यमंत्री ने पूरा किया है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *