नगर परिषद का दूसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी रहा।
बंद नालों का किया खुलासा।
कॉलोनियों में जल भराव की निकासी की।
शाहपुरा। दो दिन पूर्व नगर में हुई भारी बारिश से नगर के बिगड़े हालातों को सुधारने में नगर परिषद कर्मी शुक्रवार को भी व्यस्त दिखे।
राहत बचाव कार्य के तहत कचरों, बहाव के कारण बह कर आई मिट्ट से बंद हो रहे नालों का खुलासा किया वही बाहरी कच्ची बस्तियों व कॉलोनियों में हो रहे जलभराव की निकासी करवाई गई। नगर परिषद सभापति, अधिकारी बाहरी बस्तियों में जाकर वहां के वाशिन्दों के हालात जानते हुए बंद हो रहे नालों, बारिश के जमा पानी क्षेत्रों चिन्हित कर निकालने में जुटे है।
नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी ने बताया कि बारिश से नगर के बिगड़े हालातों को सुधारने के लिए सफाइकर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया। जो अलग अलग क्षत्रों में वार्डो में गुरुवार से ही लगी है। जेसीबी, ट्रेक्टर, कचरे उठाने के डिप्पर व अन्य संसाधनों के साथ टीमें काम कर रही है। नट बस्ती, गांचा बस्ती, उम्मेदसागर, भीलवाड़ा मार्ग, ज्योतिनगर, असावा कॉलोनी, गाडरी खेड़ा, आदर्श नगर, तहनालगेट रेगर बस्ती, रामनगर सहित कई बाहरी बस्तियों में बंद हो रहे नालों को साफ करवाया गया। जहां जहां पानी रुका हुआ है जेसीबी की मदद से निकासी खोलते हुए पानी निकाल रहे है।