बारिश से 2 मंजिले के 2 मकान हुए धराशायी

बारिश से 2 मंजिले के 2 मकान हुए धराशायी
Spread the love

बारिश से 2 मंजिले के 2 मकान हुए धराशायी
शाहपुरा की 2 तंग गलियों में हुए हादसे से घबराए लोग।


दोनों मकान खाली होने से बड़े हादसे टले।
शाहपुरा 7 सितम्बर।
शाहपुरा में 2दिन पूर्व हुई भारी बारिश के कारण वार्ड नंबर 3 व 25 में दो-दो मंजिला के 2 खाली मकान ढह गये। सूचना पर थानाधिकारी राजकुमार बिरला व नगर सभापति जाप्ते व सफाई कर्मियों के साथ मौक़े पर पहुंचे। दोनों स्थानों पर मलवे से अवरुद्ध हुई तंग गलियों से तत्काल मलवा हटाने का कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार वार्ड 25 कोठार मोहल्ले में पटवार घर के पीछे राजेन्द्र लुहारिया का 2 मंजिला पुराना मकान रात एक बजे भरभरा कर गिर गया। धमाके के तेज की आवाज सुन मोहल्लेवासी सभी जाग गए। विधुत लाइन चपेट में आने से घरों में अंधेरा व्याप्त हो गया। मकान ढहने से मकान के नीचे व गली में खड़ी 5 बाइक मलवे में दब गई। 8 फुट चौड़ी संकड़ी गली में मलवा 25 फिट तक फैल जाने से गली पूर्णतः अवरुद्ध हो गई।
बड़ा हादसा टला: मोहल्लेवासियों के कहना था कि मकान मालिक बाहर रहने से मकान खाली था। गनीमत यह रही कि यह हादसा मध्य रात्रि में हुआ। दिन में गली में बच्चे गली में खेलते रहने व लोगों की आवाजाही बनी रहती है। वही मकान पुराना होने से मलवा नीचे की ओर फ़सर जाने से सामने के घरों को नुकसान नही हुआ। धराशायी हुए मलवा पसर कर सामने के 2 मकानों की दरवाजों व दीवारों तक फैल गया। आगे के मकानों का मार्ग अवरुद्ध हो गया।
सूचना पर सुबह नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी मलवा उठाने के संसाधनों व सफाइकर्मचारियों के दल के साथ तथा थानाधिकारी राजकुमार बिरला मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। परिषद की ओर से मलवा हटाने का कार्य शुरू किया गया। मलवे में दबी बाइकों को निकाला जा गया।
दूसरा हादसा: इसी तरह वार्ड नम्बर 3 हमालों की मज्जिद के पास हुआ। वहां भी 3 फिट चौड़ी गली में शकूर हमाल का 2 मंजिला कच्चा खाली मकान धमाके के साथ गिर गया और मालवा फैलने से पूरी गली अवरुद्ध हो गई।
पड़ोसियों ने बताया कि शकूर मोहम्मद फैक्ट्री में काम करता है अपने दूसरे मकान में होने से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत यह भी रही कि इस तीन फीट की चौड़ी गली से बच्चे मदरसे में पढ़ने आते जाते है ठबलोग नवाज पढ़ने भी निकलते है। मकान ढहते समय गली से कोई नही गुजरने से हादसा टल गया। यहां भी नगर सभापति सोनी पहुंच कर तत्काल मलवा हटवाकर गली को खुलासा करवाया।
सभापति ने की अपील: नगर सभापति रघुनन्दन सोनी ने पत्रिका समाचार पत्र के माध्यम से नगर के सभी वार्डवासियों, जनप्रतिनिधियों व पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि नगर के परकोटे के अंदर वार्डो में जो भी पुराने कच्चे भवन या रियायसी मकान जो झर झर अवस्था में है नगर परिषद को सूचित करें तांकि समय रहते ऐसे हादस रोके जा सके।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *