मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें-कलक्टर।
बारिश से हुई दुर्घटनाओं पर व्यक्त की संवेदना।
बारिश में सतर्क और सुरक्षित रहे।
शाहपुरा। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने जिलेवासियों से सामूहिक अपील की कि नदी, नाले, पुल, पुलिया पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें। निचले स्थानों पर बसे लोग विशेष ध्यान रखें, मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें तथा सतर्क रहे व सुरक्षित रहें।
ज़िला अधिकारियों ने ज़िले में भारी बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व बांध के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं तथा लापरवाही बरतने पर बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। खतरे से बचने के लिए भराव क्षेत्र के आसपास नही जाने पर जोर दिया।
आपदा प्रबंधन के पूर्ण प्रबंध: कलक्टर शेखावत ने बताया कि जिला प्रशासन ने बारिश से पूर्व ही आपदा प्रबंधन के सारे इंतजामात कर रहे है। इसी के साथ पुलिस, रसद विभाग, सिंचाई विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमों सहित सभी ग्राम पंचायतों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दे रखें है।