आज जिला परिषद अजमेर के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमान ललित गोयल की अध्यक्षता

Spread the love

आज जिला परिषद अजमेर के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमान ललित गोयल की अध्यक्षता में जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के तहत सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अंतर्गत अजमेर जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, अजमेर जिले के सभी ईआरओ ,अजमेर के सभी आठ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अजमेर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा ईएलसी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया  । श्री गोयल ने सभी उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक किया।जिला मतदाता शिक्षा  कमेटी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक श्री रामविलास जांगिड़ ने सभी को मतदान से संबंधित अपने विचारों से अवगत करवाया डाॖॖ. राकेश कटारा ने सोशल मीडिया का किस प्रकार प्रयोग करें के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के उप संयोजक श्रीमान विनोद टेकचंदानी ने सोशल मीडिया का सतर्कता पूर्ण किस प्रकार प्रयोग किया जाए के बारे में अपने विचार प्रकट किए. जिला मतदाता शिक्षा कमेंटी सदस्य सुरेंद्र सिंह, मीना शर्मा, श्रीमती समीक्षा, श्रीमती नीतू चतुर्वेदी श्री अमित शर्मा श्री धर्मेंद्र महावर द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें जिला मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा बताया गया कि विद्यालय स्तर पर तीन प्रकार के मतदाता शिक्षा संबंधी क्लबों की स्थापना की जाएगी। जिनके नाम निर्वाचन साक्षरता क्लब ,चुनावी पाठशाला तथा मतदाता जागरुकता मंच होंगे इनके द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा साथ ही सोशल मीडिया का मतदाता जागरूकता हेतु तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु सुचारू रूप से किस प्रकार प्रयोग किया जाएगा की जानकारी दी गई।

आवाज़ राजस्थान की

विजय पाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *